facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Closing Bell: नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, Sensex पहली बार 81 हजार के पार, आईटी शेयरों ने भरी उड़ान

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, बजाज फिनसर्व, M&M, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- July 18, 2024 | 4:12 PM IST
Closing Bell: Strong rise in the stock market for the third consecutive day, Sensex rose 598 points; Banking, metal and oil stocks gained momentum शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी, Sensex 598 अंक चढ़ा; बैंकिंग, मेटल और ऑयल शेयरों ने भरा फर्राटा

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती गिरावट से उभरकर दूसरे सत्र में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और आईटी शेयरों में बिकवाली के दम पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 81,000 अंक के ऊपर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 50 इंट्राडे कारोबार में 24,800 को पार कर गया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 626.91 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 81,343.46 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,390.37 और 81,522.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 187.85 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,504.45 और 24,837.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, बजाज फिनसर्व, M&M, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, HUL, SBI, HCL टेक, ITC, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, सन फार्मा, ICICI बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, L&T, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, JSW स्टील, NTPC, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।

Also read: Sanstar IPO: ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम सनस्टार का आईपीओ, निवेशक 19 जुलाई से लगा सकेंगे दांव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार के दूसरे सत्र में फ्रंटलाइन इंडेक्स मजबूत हुए और आईटी शेयरों में नए सिरे से खरीदारी के कारण नई ऊंचाई पर पहुंच गए। रुपये में कमजोरी और जून तिमाही में देश की प्रमुख आईटी कंपनियों की मजबूत प्रदर्शन रिपोर्ट के बाद इस क्षेत्र के प्रति निवेशकों की आशा बढ़ी है। हालांकि, उच्च मूल्यांकन और क्षेत्रीय परिवर्तन के कारण व्यापक बाजार प्रमुख सूचकांकों से पिछड़ गया, जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में निजी खपत में संभावित सुधारों से प्रभावित है।

पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। NSE निफ्टी भी नए शिखर 24,600 के ऊपर पहुंच गया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 51.69 अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,613 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि बुधवार को मुहर्रम के कारण बाजार बंद था।

First Published - July 18, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट