Stock Market: आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर से 80 हजार के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में यह 80,436.84 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 79,306.69 और 80,518.21 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 397.40 अंक या 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,541.15 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,204.50 और 24,563.90 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, M&M, TCS और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, SBI, टाइटन, ITC, NTPC, HDFC बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, HUL, ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, L&T, रिलायंस और बजाज फाइनैंस के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 1 शेयर सन फार्मा लाल निशान पर बंद हुआ।
Also read: Ola Electric की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री, शेयरों में धमाकेदार उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग काफी ऊंचे स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) शुक्रवार को 2,606 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार थे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 767 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद थे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 पर बंद हुआ था।