facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी कमोबेश स्थिर बंद, ITC के शेयरहोल्डर्स को हुआ नुकसान

Last Updated- May 09, 2023 | 4:10 PM IST

वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार कमोबेश स्थिर बंद हुए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex) 3 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज करते हुए लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी (Nifty) में केवल 2 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,265.95 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 2.92 अंक यानी 0 फीसदी टूटकर 61,761.33 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,027.51 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,654.94 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 1.55 अंक यानी 0.01 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,265.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,344.20 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,229.65 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, TCS, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.20 फीसदी तक चढ़े।

Also Read: मार्च तिमाही में दर्ज की गई प्रमोटरों के गिरवी शेयर में गिरावट

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। ITC, SBI, बजाज फाइनैंस, NTPC और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान ITC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.74 फीसदी तक गिर गए।

First Published - May 9, 2023 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट