बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स 582 अंक टूटा; निफ्टी 24,117 पर बंद, RBI ने रीपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ITC और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 08, 2024 | 5:04 PM IST

Stock Market: गवर्नर शक्तिकांत दास के नेतृत्व में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा लगातार नौवीं बार रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय लेने के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73 प्रतिशत टूटकर 78,886.22 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 78,798.94 और 79,626.92 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 180.50 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 24,117.00 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,079.70 और 24,340.50 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ITC और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, सन फार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, L&T और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HCL टेक, JSW स्टील, टाटा स्टील, NTPC, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, मारुति, रिलायंस, टाइटन, बजाज फाइनैंस, TCS, ICICI बैंक, HUL, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, SBI और M&M के शेयर नुकसान में रहे।

Also read: RBI MPC Meet 2024: डिपॉजिट में धीमी वृद्धि चिंता का विषय, नए उत्पाद लाएं बैंक- दास

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जैसे ही गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार नौवीं बार रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के निर्णय की घोषणा की घरेलू बाजार ने सुबह की बढ़त गंवा दी और लाल निशान में आ गया। RBI ने अपनी मौद्रिक नीति को बरकरार रखा है। हालांकि केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी और पहली तिमाही के लिए विकास पूर्वानुमान में कमी होने की आशंका भी जाहिर की है।

इस बीच ग्लोबल मार्केट अमेरिकी जॉब डेटा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अमेरिका में आ रहे डेटा इशारा कर रहे हैं कि वहां की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है, जिससे फेडरल रिजर्व को शुरुआती उम्मीद से अधिक तेजी से दरों में कटौती करने के लिए विवश होना पड़ सकता है।

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

शुद्ध विक्रेता रहे विदेशी संस्थागत निवेशक

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे, और उन्होंने 3,314.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत गिरकर 77.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

कल शेयर बाजर में 3 दिन की गिरावट पर लगा था ब्रेक

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी और निचले स्तरों पर मूल्य-खरीदारी के कारण भारतीय शेयर बाजार में जारी तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया था।

बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,468.01 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 304.95 अंक या 1.27 प्रतिशत उछलकर 24,297.50 पर पहुंच गया था।

First Published : August 8, 2024 | 4:00 PM IST