बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी, Sensex 378 अंक मजबूत हुआ, Nifty 24,700 के करीब

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 20, 2024 | 4:29 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, फाइनैंशियल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को चढ़ गए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,802.86 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,517.95 और 80,942.96 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 126.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,607.20 और 24,734.30 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, NTPC, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, SBI, TCS, रिलायंस, L&T, इंफोसिस, मारुति, HCL टेक, ICICI बैंक,  HDFC बैंक, टाइटन, HUL, M&M, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, ITC, अदाणी पोर्ट्स, JSW स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: पाइप बनाने वाली इस कंपनी को मिला 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर, लगातार 9वें दिन चढ़ा शेयर, 1 साल में दिया 144% का रिटर्न

शेयर बाजार में तेजी की वजह

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “इजरायल-हमास युद्धविराम वार्ता के बीच सकारात्मक वैश्विक धारणा और हाल के अनुकूल आंकड़ों के कारण अमेरिकी मंदी की आशंका कम होने से घरेलू बाजार ने जोरदार उछाल के साथ सत्र की शुरुआत की। साथ ही, भू-राजनीतिक जोखिमों में कमी और चीन की कमजोर मांग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था को लाभ हुआ है।”

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो उच्च स्तर पर बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए।

पिछले कारोबारी सत्र में फ्लैट नोट पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को ऑटो और बैंकिंग शेयरों में गिरावट तथा विभिन्न सेक्टरों में सुस्त कारोबार के कारण भारतीय शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद फ्लैट नोट पर बंद हुए थे।

बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 80,424.68 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ था।

First Published : August 20, 2024 | 4:02 PM IST