स्टॉक मार्केट में पिछले तीनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गई और BSE Sensex 300 अंक से अधिक चढ़कर फिर से 60 हजार के स्तर के पार पहुंच गया।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में मिलजुल रुख के बीच इन्फोसिस तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में खरीदारी और इन्फ्लेशन में कमी के आंकड़े के कारण बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex शुरूआती कारोबार में मजबूती लेकर 60,044.96 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,418.26 के उच्चतम और 59,628.43 के न्यूनतम स्तर तक जाने के बाद 303.15 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 60,261.18 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 98.40 अंक या 0.55 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,956.60 अंक पर बंद हुआ।
टाटा स्टील का शेयर चढ़ा जबकि रिलायंस का शेयर गिरावट में बंद हुआ
Sensex की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक 2.03 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। साथ ही इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे।
दूसरी तरफ टाइटन के शेयर में सबसे अधिक 1.14 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा रिलायंस, आईटीसी, टाटा मोटर्स जैसे कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 84.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,662.63 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।