facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Closing Bell: रिलायंस, HDFC Bank में बिकवाली से बाजार ने गंवाई तेजी, सेंसेक्स 180 अंक फिसलकर बंद

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 614.32 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Last Updated- August 24, 2023 | 4:44 PM IST

इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गई जिससे सेंसेक्स और निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाकर 180.96 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,252.34 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 65,913.77 के उच्चतम और 65,181.94 के निचले स्तर तक गया था।

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 57.30 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 पर बंद हुआ। निफ़्टी के 35 शेयरों में गिरावट आई जबकि 15 हरे निशान में बंद हुए।

रिलायंस के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर सबसे ज्यादा 4.99 प्रतिशत गिरा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

ICICI Bank समेत इन शेयरों में आई तेजी

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 614.32 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 213.27 चढ़कर 65,433.30 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 47.55 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 19,444 पर बंद हुआ था।

First Published - August 24, 2023 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट