Stock Market Today: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई और स्टॉक मार्केट हरे निशान में बंद हुई। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार बढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) पिछले बंद भाव 71,072.49 के मुकाबले मजबूती के साथ 71,292.08 अंक पर खुला। अंत में सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत या 482.70 अंक की वृद्धि लेकर 71,555.19 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.59 प्रतिशत या 127.20 अंक की वृद्धि के साथ 21,743.25 अंक के लेवल पर बंद हुआ।
बैंकिंग शेयरों में लौटी रौनक
बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) में आज खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते ICICI Bank का शेयर सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस ग्रीन निशान में रहे।
इन शेयरों में आई गिरावट
दूसरी तरफ केवल 5 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुआ। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा टेक, टाइटन, टाटा मोटर्स और आईटीसी शामिल हैं।
Paytm का शेयर 10% गिरा
आरबीआई द्वारा प्रतिबंधों की समीक्षा की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद पेटीएम का शेयर (Paytm Share) आज 10 प्रतिशत गिरकर 400 रुपये से नीचे आ गया और 380.35 रुपये पर बंद हुआ।
बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ केंद्रीय बैंक की कार्रवाई की समीक्षा की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया था।
स्टॉक को उस समय दबाव का सामना करना पड़ा जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऑडिट निष्कर्षों और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन रिपोर्ट के कारण Paytm पेमेंट्स बैंक को कुछ ऑपरेशन से प्रतिबंधित कर दिया।
रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये पर पंहुचा
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 2957.80 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए।
शेयरों में तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ट्रेडिंग सेशन के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ऐसा करने वाली रिलायंस भारत की पहली लिस्टेड कंपनी बन गई। RIL ने यह उपलब्धि ग्रुप के शेयरों के ट्रेडिंग सेशन के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आई है।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
एशियाई बाजारों के अवकाश के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। मुनाफावसूली और जनवरी के मुद्रास्फीति डेटा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कल मजबूती के साथ 71,722.31 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक मजबूती को बरकरार नहीं रख सका और कुछ ही देर बाद लाल निशान में चला गया। अंत में सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत या 523.00 अंक गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.76 प्रतिशत या 166.45 अंक की गिरावट लेकर 21,616.05 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.6 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों को बड़ा नुकसान हुआ।