बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 152 अंक चढ़ा, Nifty 19,550 के पार

Stock Market: फार्मा, FMCG तथा चुनिंदा IT शेयरों में तेजी, सन फार्मा, टाइटन, ITC, बजाज फाइनैंस और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 05, 2023 | 4:16 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले नकारात्मक रुझानों और फार्मा, FMCG तथा चुनिंदा IT शेयरों में तेजी के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 152 अंकों की बढ़त दर्ज की। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 46 अंको की बढ़त दर्ज की गई।

बाजार में उतार-चढ़ाव भरा रहा कारोबार

S&P BSE सेंसेक्स में इंट्रा-डे ट्रेड में उतार-चढ़ाव देखा गया। बेंचमार्क इंडेक्स 200 अंक से अधिक फिसलकर 65,601 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद, इंडेक्स में महत्तवपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस और मेटल शेयरों ने अपनी ताकत दिखाई और बाजार ने तेजी से रिकवरी की। इस तरह सेंसेक्स 65,832 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और अंततः 152 अंक ऊपर 65,780 पर बंद हुआ। घरेलू फंडों की आक्रामक खरीदारी से बाजार को समर्थन मिलता दिख रहा है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 152.12 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,831.70 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,601.47 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 46.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,574.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,587.05 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,525.75 तक आया।

Also read: अगस्त में बढ़ा ट्रेडिंग वॉल्यूम, रोजाना औसत कारोबार 22 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा

सन फार्मा बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, टाइटन, ITC, बजाज फाइनैंस और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.09 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा इंफोसिस, L&T, JSW स्टील, रिलायंस, कोटक बैंक, HUL, टाटा मोटर्स, TCS, HCL टेक भी लाभ में रहे।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, HDFC बैंक, विप्रो और SBI सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.46 फीसदी तक गिर गए।

First Published : September 5, 2023 | 4:02 PM IST