facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

Closing Bell: बाजार में लगातार 9वें दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

Last Updated- April 13, 2023 | 6:17 PM IST

खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी के बीच बैंक, वित्तीय और रियल्टी शेयरों में लिवाली के कारण लगातार 9वें दिन शेयर बाजार में तेजी रही। आज यानी गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 38 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 17,800 के ऊपर बना रहा। आईटी शेयरों में कमजोर रुख और मंदी की ताजा चिंताओं के चलते अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को हुई गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त सीमित रही।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 फीसदी मजबूत होकर 60,431.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,486.91 तक गया और नीचे में 60,081.43 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,828.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,842.15 तक गया और नीचे में 17,729.65 तक आया।

कुल नौ कारोबारी सत्रों में, बीएसई सेंसेक्स 2,817.28 अंक यानी 4.88 फीसदी तक उछल गया। खाने का सामान सस्ता होने से देश में खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई। वहीं औद्योगिक उत्पाद फरवरी में 5.6 फीसदी बढ़ा।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.73 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.79 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 फीसदी गिरकर 86.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने गुरुवार को 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - April 13, 2023 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट