खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी के बीच बैंक, वित्तीय और रियल्टी शेयरों में लिवाली के कारण लगातार 9वें दिन शेयर बाजार में तेजी रही। आज यानी गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 38 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 17,800 के ऊपर बना रहा। आईटी शेयरों में कमजोर रुख और मंदी की ताजा चिंताओं के चलते अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को हुई गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त सीमित रही।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 फीसदी मजबूत होकर 60,431.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,486.91 तक गया और नीचे में 60,081.43 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,828.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,842.15 तक गया और नीचे में 17,729.65 तक आया।
कुल नौ कारोबारी सत्रों में, बीएसई सेंसेक्स 2,817.28 अंक यानी 4.88 फीसदी तक उछल गया। खाने का सामान सस्ता होने से देश में खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई। वहीं औद्योगिक उत्पाद फरवरी में 5.6 फीसदी बढ़ा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.73 फीसदी तक चढ़े।
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.79 फीसदी तक गिर गए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 फीसदी गिरकर 86.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने गुरुवार को 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।