बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; Sensex 261 अंक चढ़ा, Nifty 19,800 के पार

Stock Market Update: इंट्रा-डे ट्रेड में पावर ग्रिड, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, ITC और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 17, 2023 | 4:08 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले पॉजिटिव रुझानों और एचडीएफसी बैंक, बजाज ट्विन्स, टाटा स्टील, विप्रो, टेक एम, एसबीआई, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयरों में तेजी के दम पर हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त दर्ज की गई।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 261 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 80 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। इस बीच, व्यापक बाजारों ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 261.16 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,428.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,559.82 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,309.18 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 79.75 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,811.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,849.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,775.65 तक आया।

Also read: BSE 500 कंपनियों में 60 फीसदी फर्मों के शेयर 12 महीने के लक्ष्य के पार

पावर ग्रिड बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, ITC और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.97 फीसदी चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, L&T, इंडसइंड बैंक, TCS और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.55 फीसदी गिर गए।

First Published : October 17, 2023 | 4:05 PM IST