बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; Sensex 218 अंक चढ़ा, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक चमके

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और NTPC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- October 18, 2024 | 4:02 PM IST

Stock Market: बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी के दम पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इससे पहले, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण आज लगातार चौथे दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 570.45 अंक की गिरावट के साथ 80,436.16 अंक पर आ गया था। इसी तरह से, निफ्टी भी 178.3 अंक फिसलकर 24,571.55 अंक पर आ गया था। मगर दोपहर के सत्र से शेयर बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की और शुरुआती गिरावट से उबर गया।

कारोबार के अंत में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27% प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,224.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,409.25 और 81,391.15 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 104.20 अंकों या 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 24,854.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,567.65 और 24,886.20 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और NTPC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, JSW स्टील, SBI, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक, HDFC बैंक, TCS, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, L&T, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, रिलायंस और M&M के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HUL, टाइटन, ITC, मारुत, पावर ग्रिड, बजाज फाइनैंस और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

Also read: Hyundai Motor India IPO allotment: शेयर मिला या नहीं, चेक करें स्टेटस; GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग का संकेत

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,421.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार को नीचे खींच लिया।

बीएसई सेंसेक्स कल 81,758 अंक पर हरे निशान में खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक तेजी को बनाए नहीं रख सका और अंत में 0.61 प्रतिशत या 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.89 प्रतिशत या 221.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,749.85 अंक के स्तर बंद हुआ था।

First Published : October 18, 2024 | 3:51 PM IST