बाजार

Hyundai Motor India IPO allotment: शेयर मिला या नहीं, चेक करें स्टेटस; GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग का संकेत

एक बार आवंटन अंतिम रूप से तय हो जाने के बाद, निवेशक बीएसई, एनएसई, या इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- October 18, 2024 | 1:42 PM IST

Hyundai Motor India IPO allotment today: ह्युंडै मोटर इंडिया के भारी भरकम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के शेयरों का आवंटन आज यानी शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है। आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो कल बंद हो गई, मगर निवेशकों में इसके प्रति ज्यादा जोश नहीं दिखा।

ह्युंडै मोटर इंडिया का पब्लिक इश्यू, जो 1865-1960 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध था, को 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,27,903 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं, जिससे अंतिम दिन तक यह 2.37 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया।

Hyundai Motor India IPO का फाइनल सब्सक्रिप्शन स्टेटस

ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ के लिए सबसे अधिक बोलियां योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) द्वारा लगाई गईं, जिसकी सब्सक्रिप्शन दर 6.97 गुना रही, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का 60 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन रहा। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा अंतिम दिन तक 50 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ।

इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटा भी 1.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Hyundai Motor India के IPO का शेयर मिला या नहीं, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों का आवंटन आज निर्धारित है। एक बार आवंटन अंतिम रूप से तय हो जाने के बाद, निवेशक बीएसई, एनएसई, या इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

वैकल्पिक रूप से, निवेशक निम्नलिखित लिंक का उपयोग करके डायरेक्ट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:

BSE पर ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

NSE पर ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें: https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

केफिन टेक्नोलॉजीज पर ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें: https://ipostatus.kfintech.com/

Hyundai Motor India IPO: BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस

1.ह्युंडै मोटर इंडिया या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Hyundai Motor India के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Also read: लिस्टिंग के बाद Zomato पहली बार जुटाएगी फंड, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच QIP के जरिए धन जुटाने पर विचार

Hyundai Motor India IPO का GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग का संकेत

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर की भारतीय शाखा के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है। कंपनी के शेयर अब आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी सीमा 1,960 रुपये के मुकाबले लगभग 30 रुपये की छूट पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे -2 प्रतिशत का जीएमपी बनता है।

ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को होने की संभावना है। यदि ग्रे मार्केट के मौजूदा रुझान कायम रहते हैं, तो ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रहने की आशंका है। कंपनी के शेयर 1,930 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, जो इश्यू प्राइस बैंड के ऊपरी सीमा से केवल 30 रुपये या 2 प्रतिशत की छूट है।

बता दें कि ह्युंडै भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है। ह्युंडै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और फिलहाल कंपनी विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है।

First Published : October 18, 2024 | 9:33 AM IST