facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Closing Bell: दो दिन की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 150 अंक चढ़ा, Nifty 23,300 के पार

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.54 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

Last Updated- June 12, 2024 | 5:06 PM IST
सेंसेक्स 1,331 अंक चढ़कर फिर हुआ 80 हजारी, निफ्टी 24,550 के करीब; IT और बैंकिंग शेयर चमके Closing Bell: Sensex rises 1,331 points and reaches 80 thousand again, Nifty near 24,550; IT and banking shares shine

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को दो दिन की सुस्ती के बाद एक बार फिर से तेजी लौट आई। ग्लोबल बाजार से मिले मजबूत रुझानों के बीच घरेलू बाजार में बिजली, पूंजीगत उत्पाद और औद्योगिक शेयरों में खरीदारी आने से आज निफ्टी ने अपना उच्चतम स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा ही दूर रहा। घरेलू स्तर पर, अब निवेशकों की नजर आज शाम जारी होने वाले CPI-आधारित महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हैं। इसके साथ ही निवेशक ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के निर्णय का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 149.98 अंक यानी 0.20 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 76,606.57 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 76,533.78 और 77,050.53 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 58.10 अंक यानी 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,322.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,295.95 और 23,441.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Vodafone Idea का स्टॉक 3 महीने के हाई लेवल पर; 6 दिनों में 26 फीसदी चढ़े शेयर, क्या कह रहे एनालिस्ट

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.54 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी बढ़त के साथ बंद हुए।

Top Losers

इसके उलट महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त पर रहे जबकि जापान का निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त का रुझान रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 82.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 111.04 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 33.49 अंक की गिरावट के साथ 76,456.59 अंक पर रहा था। हालांकि, निफ्टी 5.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ था।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाच बंद हुआ था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कल तेजी के साथ 76,680.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,860.53 और 76,296.44 अंक के बीच झूलने के बाद अंत में 0.04 प्रतिशत या 33.49 अंक की मामूली गिरावट लेकर 76,456.59 पर बंद हुआ था।

इसके उलट, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी (Nifty) 0.02 प्रतिशत या 5.65 की मामूली सी बढ़त लेकर 23,264.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - June 12, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट