बाजार

Closing Bell: ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिसला शेयर बाजार, Sensex 79,441 पर बंद

कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाइटन सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 02, 2024 | 5:01 PM IST

Stock Market: उच्च मूल्यांकन पर चिंताओं के बीच मंगलवार को चुनिंदा बैंकिंग और टेलीकॉम शेयरों में मुनाफावसूली के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 379.68 अंक या 0.47 प्रतिशत उछलकर 79,855.87 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) भी 18.10 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,123.85 पर आ गया। इंट्रा-डे में यह 94.4 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 24,236.35 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Top Losers

कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाइटन सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

Top Gainers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में आज लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे।

Also read: डिस्काउंट ब्रोकिंग में बढ़ रही भीड़, 1,00,000 तक पहुंच सकता है Sensex; Geojit Financial के फाउंडर ने दी एक चेतावनी

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग मंगलवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 87.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 426.03 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को धीमी गति से शुरुआत करने के बाद, IT, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से तेजी लौट आई।

सेंसेक्स 443.46 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 79,476.19 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 131.35 अंक यानी 0.55 फीसदी की हल्की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,141.95 अंक पर बंद हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : July 2, 2024 | 4:21 PM IST