Stock Market: ऑटो और बैंकिंग शेयरों में गिरावट तथा विभिन्न सेक्टरों में सुस्त कारोबार के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद फ्लैट नोट पर बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी में हल्की बढ़त रही। हालांकि, व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप में 0.53 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.13 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ अपनी चमक बरकरार रखी।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 80,424.68 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,332.65 और 80,724.40 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,522.95 और 24,638.80 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, TCS, NTPC, JSW स्टील और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, रिलायंस, टाइटन, HCL टेक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनैंस, सन फार्मा, इंफोसिस, SBI, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, L&T, ITC, HUL और HDFC बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा क्योंकि मांग में कमी के कारण ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि, कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती के साथ तेल शेयरों में तेजी आई।”
एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जबकि सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 प्रतिशत चढ़कर 80,436.84 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 397.40 अंक या 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,541.15 पर बंद हुआ था।