facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

केमिकल बनाने वाली कंपनी को विदेशी MNC से मिला ₹922 करोड़ का ठेका, खबर आते ही शेयर चढ़े

इस तेजी की वजह कंपनी द्वारा कोरिया की एक बड़ी कंपनी के साथ किया गया 10 साल का समझौता (LoI) है।

Last Updated- March 11, 2025 | 10:16 AM IST
Stock Market

11 मार्च 2025 को अनुपम रसयान के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई। शेयर 2.90% बढ़कर ₹810.55 के हाई पर पहुंचा। हालांकि, सुबह 9:32 बजे तक यह थोड़ा गिरकर ₹789.55 पर 0.23% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। इस तेजी की वजह कंपनी द्वारा कोरिया की एक बड़ी कंपनी के साथ किया गया 10 साल का समझौता (LoI) है।

इस समझौते की कुल कीमत ₹922 करोड़ ($106 मिलियन) है। इसके तहत, अनुपम रसयान एक खास केमिकल की सप्लाई करेगा, जिसका इस्तेमाल एविएशन (हवाई क्षेत्र) और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में होगा। इस केमिकल की डिलीवरी वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) से शुरू होगी।

कंपनी के CEO गोपाल अग्रवाल ने कहा कि यह करार हमारी वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा। दक्षिण कोरिया में विस्तार से हमें दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब में नई पहचान मिलेगी।

अनुपम रसयान: क्या करती है कंपनी?

अनुपम रसयान भारत की एक बड़ी केमिकल बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। कंपनी दो तरह के केमिकल बनाती है:

लाइफ साइंस स्पेशलिटी केमिकल्स – इनमें खेती (एग्रोकेमिकल्स), पर्सनल केयर और दवाइयों (फार्मा) से जुड़े केमिकल आते हैं।

अन्य स्पेशलिटी केमिकल्स – इनमें रंग (पिगमेंट), डाई और प्लास्टिक से जुड़े केमिकल शामिल हैं।

कंपनी के 71 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं, जिनमें से 31 मल्टीनेशनल कंपनियां हैं। इसका उत्पादन गुजरात में स्थित 6 प्लांट्स में होता है। इनमें से 4 प्लांट सूरत के सचिन में और 2 प्लांट भरूच के झगड़िया में हैं। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 30,000 मीट्रिक टन (MT) है।

अनुपम रसयान का शेयर प्रदर्शन

बीएसई (BSE) के अनुसार, कंपनी का कुल बाजार मूल्य ₹8,679.63 करोड़ है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹954 और न्यूनतम स्तर ₹600.95 रहा है। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि यह नया करार कंपनी के भविष्य को और मजबूत करेगा और शेयर की कीमत को ऊपर ले जाने में मदद करेगा।

First Published - March 11, 2025 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट