facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

Cement stocks: सीमेंट कंपनियों के शेयरों में सोमवार को धमाका! Ultratech रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जानें क्यों आई ये तेजी

Cement stocks: अल्ट्राटेक सीमेंट के अलावा आंध्रा सीमेंट, केसोराम इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई।

Last Updated- June 10, 2024 | 4:46 PM IST
Cement companies on the path to growth, expansion continues amid weak demand सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

सोमवार को Ultratech समेत कई कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। देश में बुनियादी ढांचे के विकास और सरकारी निवेश में तेजी की उम्मीद से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। अल्ट्राटेक सीमेंट के अलावा आंध्रा सीमेंट, केसोराम इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई।

यह तेजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण के बाद बाजार में सकारात्मक रुझान के बीच आई है। बता दें कि 9 जून को मोदी ने शपथ ग्रहण किया था, उनके साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। बहरहाल, उनके विभागों का आवंटन अभी होना बाकी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद टीडीपी और जदयू सहित कई क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाई है।

सीमेंट कंपनियों के शेयरों में दमदार उछाल!

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4.2 फीसदी उछलकर ₹10,908.75 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, नुवोको विस्टास, जेके लक्ष्मी सीमेंट और श्री सीमेंट के शेयरों में भी 2.7 फीसदी से 5.4 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई।

आंध्रा सीमेंट, सागर सीमेंट्स, अंबुजा पोर्टलैंड, द रामको सीमेंट, डेक्कन सीमेंट और एनसीएल इंडस्ट्रीज जैसे अन्य कंपनियों के शेयर भी दोपहर ढाई बजे तक 3.5 फीसदी से 10 फीसदी तक ऊपर चढ़ गए। इसकी तुलना में, प्रमुख बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 0.18 फीसदी नीचे था।

विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा बुनियादी ढांचा योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, लेकिन गैर-जरूरी परियोजनाओं को टाला जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म फिस्डॉम रिसर्च का कहना है कि “सरकार निजी क्षेत्र पर ज्यादा निर्भर करेगी, क्योंकि उसने पहले ही निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुधार लागू कर दिए हैं।” उन्होंने चुनाव के बाद के अपने नोट में बुनियादी ढांचे और सीमेंट क्षेत्र पर “ओवरवेट” रेटिंग दी है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विशेषज्ञों का भी मानना है कि सरकार पूंजीगत व्यय (capex) पर जोर देना जारी रखेगी। इस बीच, वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अंतरिम बजट में, सरकार ने पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये अलग रखे हैं, जो सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत की वृद्धि है।

First Published - June 10, 2024 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट