भारत की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन लिमिटेड (NVCL) ने अपना काम तेजी से बढ़ाने और सीमेंट बनाने की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कंपनी की हाल की वित्तीय रिपोर्ट और इसके बढ़ने की योजनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि आने वाले 3 से 6 महीनों में NVCL के शेयर में करीब 10% तक की बढ़त हो सकती है। आइए समझते हैं कि कंपनी ने क्या बदलाव किए हैं और ये निवेशकों के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।
NVCL अब भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। इसकी सीमेंट बनाने की क्षमता सालाना 25 मिलियन टन है, जिसे कंपनी 2027 के आखिर तक बढ़ाकर 31 मिलियन टन करने की योजना बना रही है। यह बढ़ोतरी खासकर पूर्वी भारत में कंपनी की अच्छी पकड़ को और मजबूत करेगी, साथ ही उत्तर और पश्चिम भारत में भी कंपनी की मौजूदगी बढ़ेगी। NVCL सिर्फ सीमेंट ही नहीं बनाती, बल्कि रेडी-मिक्स कंक्रीट और नई बिल्डिंग सामग्री भी बनाती है, जिससे उसका कारोबार ज्यादा मजबूत और विविध है। यह कंपनी निम्मा समूह का हिस्सा है, जो भारत में भरोसेमंद माना जाता है।
वित्तीय वर्ष 2025 में NVCL ने वडराज सीमेंट कंपनी को खरीद लिया। इस खरीद को अप्रैल 2025 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दी थी। इस कदम से कंपनी की क्लिंकर बनाने की क्षमता में 3.5 मिलियन टन और सीमेंट पीसने की क्षमता में 6 मिलियन टन का इजाफा हुआ है। अब NVCL की कुल ग्राइंडिंग क्षमता 31 मिलियन टन प्रति साल हो गई है। खासतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र जैसे पश्चिमी राज्यों में इस खरीद से NVCL की पकड़ और मजबूत हुई है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले दो सालों में कंपनी का उत्पादन हर साल 7% और आय 10% की दर से बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: CDSL के शेयर बेचकर NSDL के IPO में निवेश करें? जानिए क्या कहते हैं जानकार
NVCL ने अपने कारोबार में प्रीमियम उत्पादों को खास जगह दी है। कंपनी के “Concreto” और “Duraguard” जैसे ब्रांड्स की बिक्री बहुत बढ़ी है। पहली तिमाही 2026 में प्रीमियम उत्पादों का हिस्सा कुल बिक्री का 41% तक पहुंच गया है। इससे कंपनी को अच्छे दाम मिल रहे हैं और मुनाफा भी बढ़ रहा है। कंपनी का व्यापार मिश्रण (मिश्रित बिक्री) 76% तक पहुंच गया है, जो पिछले 13 तिमाहियों में सबसे अच्छा है। इसी वजह से कंपनी का मुनाफा (EBITDA मार्जिन) वित्त वर्ष 2026-27 में 16 से 17 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
वडराज सीमेंट के अधिग्रहण के बावजूद NVCL ने अपने कर्ज को काफी हद तक कम किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने नेट कर्ज को पिछले साल की तुलना में 884 करोड़ रुपये घटाकर 3,474 करोड़ रुपये कर दिया है। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट मार्जिन) 0.11% से बढ़कर 4.71% हो गया है। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 13.25% से बढ़कर 18.35% हो गया है, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और बेहतर मैनेजमेंट का संकेत है।
यह भी पढ़ें: 40% का शानदार अपसाइड दिखा सकता हैं ये एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; घाटे से मुनाफे में लौटी है कंपनी
एक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि NVCL ने रणनीतिक विस्तार और बेहतर फाइनेंशियल मैनेजमेंट के साथ अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने NVCL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी का वर्तमान शेयर मूल्य 413 रुपये है और इसे 455 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है, यानी निवेशकों को लगभग 10% का लाभ हो सकता है। विश्लेषक मानते हैं कि कंपनी की मजबूत रणनीतियां और विस्तार योजनाएं लंबी अवधि में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होंगी।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।