बाजार

Byju’s EGM में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार नहीं लेगा हिस्सा, हटाए जा सकते हैं बोर्ड से

हाई कोर्ट ने 21 फरवरी को Byju's में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों की ओर से सामूहिक रूप से बुलाई गई ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 9:12 AM IST

Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के चुनिंदा निवेशकों ने आज यानी 23 फरवरी को एक आम बैठक (EGM) बुलाई है। इस बैठक में कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से हटाए जाने के प्रस्ताव को लेकर बुलाई गई है। साथ ही इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होनी है।

आज होने वाली ईजीएम में रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के लिए शेयरधारक वोटिंग करने वाले हैं। वहीं इस ईजीएम में बायजू रवींद्रन और कंपनी के बोर्ड के अन्य सदस्य हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें, Byju’s के बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं।

आज की बैठक में कंपनी के शेयरहोल्डर्स कथित रुप से कुप्रबंधन और विफलताओं को लेकर सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से बाहर करने के लिए कुछ निवेशकों की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग करेंगे। हालांकि इस बैठक में हुई वोटिंग का नतीजा 13 मार्च तक लागू नहीं होगा।

ये पढ़े: ईडी ने बैजू के खिलाफ नोटिस ‘अपग्रेड’ किया

हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार

बता दें, हाई कोर्ट ने 21 फरवरी को Byju’s में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों की ओर से सामूहिक रूप से बुलाई गई ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

वहीं इस मामले में Byju’s के प्रवक्ता ने कहा, ‘बायजू रवींद्रन या कोई अन्य बोर्ड सदस्य इस अमान्य ईजीएम में शामिल नहीं होंगे। इसका मतलब है कि इसके बावजूद भी ईजीएम बुलाए जाने पर उसमें जरूरी कोरम नहीं होगा और एजेंडा पर चर्चा या मतदान को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। Byju’s के संरक्षक के रूप में कानून की स्थापित प्रक्रियाओं का सम्मान करना और कंपनी की अखंडता की रक्षा करना फाउंडर्स की जिम्मेदारी है।’

ये पढ़े: Byju’s के फाउंडर रवींद्रन की बढ़ सकती है मुश्किलें! ED ने लुकआउट सर्कुलर जारी करने का अनुरोध किया

 

First Published : February 23, 2024 | 9:12 AM IST