facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

नतीजों से पहले सभी सेक्टरों में खरीदारी

Last Updated- December 05, 2022 | 7:16 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ने से सभी सेक्टरों में तेजी  देखने को मिली।


टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम, एफएमसीजी, बैंकिंग, तेल, रियालिटी और फार्मा सेक्टरों के शेयरों में बढ़त आ गई। मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों में वैसी तेजी तो नहीं रही लेकिन वो भी चढ़कर ही बंद हुए। कैपिटल गुड्स सेक्टर में जरूर दबाव देखा गया लेकिन इसके बावजूद ये सेक्टर मजूबती लेकर ही बंद हुआ।


सुबह सेंसेक्स 47 अंको की तेजी लेकर खुला था लेकिन जल्दी ही इसमें गिरावट आ गई लेकिन दोपहर फिर तेजी आई और सेंसेक्स 414 अंक बढ़कर 15,757 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 114 अंक चढ़कर 4761 अंकों पर रहा। इसके अलावा गेहूं और दलहनों की प्रॉसेसिंग के कारोबार में लगी कंपनी सीता श्री फूड्स कंपनी सोमवार को करीब 16.67 फीसदी के प्रीमियम पर यानी 35 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुई। इसका इश्यू प्राइस तीस रुपए है।


बीएसई में ये 43.90 रुपए और एनएसई में 43.70 रुपए पर बंद हुआ। नीचे में ये स्टॉक 33.95 रुपए तक आया। कंपनी ने 10 रुपए के 1.16 करोड़ शेयर बाजार में उतारे हैं।


इंडेक्स के जिन शेयरोँ में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी चढ़कर 809 पर, रैनबैक्सी 5 फीसदी मजबूत होकर 484 पर और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 5 फीसदी चढ़कर 232 रुपए पर बंद हुआ।


इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर और आईटीसी भी 4-4 फीसदी तेजी लेकर 253 और 210 रुपए पर बंद हुए जबकि रिलायंस में तीन फीसदी की तेजी आई और ये स्टॉक 2406 पर बंद हुआ, स्टेट बैंक भी 4 फीसदी चढ़कर 1673 पर रहा।


विप्रो, टीसीएस, सत्यम, भारती और टाटा स्टील भी मजबूत होकर बंद हुए। सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 4 फीसदी मजबूत होकर 7904.09 अंकों पर बंद हुआ, मेटल इंडेक्स 3 फीसदी चढ़कर 13,811.56 पर, एफएमसीजी सेक्टर 4 फीसदी तेज होकर 2384.57 पर, ऑयल ऐंड गैस 2.6 फीसदी बढ़कर 10550.12 अंकों पर बंद हुआ।


इसके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर 1 फीसदी, ऑटो 1.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी तेज होकर बंद हुए। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ उनमें रिलायंस कैपिटल (229 करोड़), ऑर्किड केमिकल्स (204 करोड), रिलायंस पेट्रोलियम (183 करोड़), बीएचईएल (182 करोड़) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (168 करोड़) शामिल रहे।

First Published - April 7, 2008 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट