facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Cement Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की रेटिंग, इन 2 कंपनियों को BUY की सलाह

सीमेंट सेक्टर की ताजा रिपोर्ट: Q4 में धमाल मचाने की तैयारी या फिर होगी सुस्ती बरकरार?

Last Updated- February 23, 2025 | 3:36 PM IST
Cement Sector Outlook

सीमेंट सेक्टर में हलचल मची हुई है। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजे आए हैं और इसमें कुछ अच्छा देखने को मिला, तो कुछ कमजोरियों ने भी परेशान किया। ब्रोकरेज फर्म Nuvama की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ मध्यम स्तर पर रही, जबकि कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अच्छी खबर ये है कि परिचालन कुशलता और ईंधन लागत में गिरावट के चलते मुनाफा बढ़ा और ईबीटिडा प्रति टन 15% बढ़कर ₹743 पहुंच गया।

अब बड़ा सवाल ये है—क्या अगली तिमाही (Q4FY25) में सीमेंट इंडस्ट्री रफ्तार पकड़ेगी या फिर दबाव बना रहेगा?

Q4FY25 में किस्मत चमकेगी या फिर निराशा हाथ लगेगी?

विश्लेषकों का मानना है कि अगली तिमाही बीते महीनों से बेहतर हो सकती है। इसकी तीन बड़ी वजहें हैं—सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर जोर, रियल एस्टेट में नई लॉन्चिंग और अटकी हुई डिमांड का पूरा होना।

साथ ही, ईंधन की कीमतों में गिरावट और कंपनियों द्वारा अपनाए गए लागत नियंत्रण उपाय भी मुनाफे में सुधार ला सकते हैं। लेकिन, सेक्टर में हो रही जबरदस्त प्रतिस्पर्धा अभी भी एक चुनौती बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए Nuvama ने सीमेंट सेक्टर को लेकर ‘न्यूट्रल’ रुख अपनाया है।

Nuvama ने JK Cement, Ambuja Cements और ACC पर ‘BUY’ की सलाह दी है, जबकि UltraTech Cement और Shree Cement पर ‘HOLD’ करने को कहा है।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

डिमांड में सुधार के संकेत

अच्छी खबर ये है कि Q3FY25 में 15 बड़ी सीमेंट कंपनियों ने सालाना आधार पर 8% और तिमाही आधार पर 10% की ग्रोथ दिखाई। Ambuja, Nuvoco, UltraTech और Star Cement जैसी कंपनियों ने 10% से ज्यादा Y-o-Y ग्रोथ दर्ज की।

साथ ही, ईंधन की कीमतों में नरमी (5% Q-o-Q और 14% Y-o-Y की गिरावट) और परिचालन खर्चों में कटौती से कंपनियों की लागत घटी है। हालांकि, कच्चे माल की लागत बढ़ने (4% Q-o-Q और 11% Y-o-Y की बढ़त) ने थोड़ा दबाव बनाया। विश्लेषकों को उम्मीद है कि Q4FY25 में यह सुधार और तेज हो सकता है, क्योंकि परिचालन लागत में कटौती और ईंधन की कीमतों में नरमी से कंपनियों को फायदा होगा।

कीमतों में स्थिरता, लेकिन बढ़ोतरी की उम्मीद कम

सीमेंट की कीमतों में Q-o-Q आधार पर ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन Y-o-Y आधार पर 9% की गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी और फरवरी 2025 में कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है और आगे भी स्थिर रहने की संभावना है।

हालांकि, बाज़ार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होने की वजह से निकट भविष्य में सीमेंट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की संभावना कम दिख रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अब वॉल्यूम ग्रोथ तेज होने लगी है, जिससे सेक्टर में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।

निवेशकों के लिए Nuvama की सलाह

अगर आप सीमेंट सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो Nuvama के विश्लेषकों का कहना है कि फिलहाल बाजार में स्थिरता बनी रहेगी और अगली तिमाही में ग्रोथ की संभावना है। इसलिए, JK Cement, Ambuja Cements और ACC को ‘BUY’ की सिफारिश की गई है, जबकि UltraTech और Shree Cement को होल्ड करने की सलाह दी गई है।

First Published - February 23, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट