facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Stock Market में मचा कोहराम, Sensex में 888 अंकों की बड़ी गिरावट, Nifty 19,750 के करीब

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़के

Last Updated- July 21, 2023 | 6:33 PM IST
Stock Market Today

पिछले कुछ सत्रों से शेयर बाजार (Stock Market) लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा था। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को Nifty 50 के 20 हजारी होने की उम्मीद की जा रही थी। मगर IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के Q1FY24 कमजोर नतीजों और वृद्धि पूर्वानुमान में कमी ने प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सेंसेक्स करीब 888 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 230 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई। बाजार की ब्लूचिप कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट से भी कारोबारियों की धारणा प्रभावित हुई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,190.52 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,533.74 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी तक लुढ़का। निफ्टी दिन के अंत में 19,745.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,887.40 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,700.00 तक आया।

Infosys के शेयर करीब 8 फीसदी तक लुढ़के

शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई। IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने पूर्वानुमान को पिछली तिमाही में 4-7 फीसदी से घटाकर स्थिर मुद्रा में 1-3.5 फीसदी कर दिया।

इसके अलावा HCL टेक, TCS, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और HDFC बैंक भी लाल निशान में थे। इन शेयरों में करीब 3.6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Also read: Utkarsh SFB IPO Listing: आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

इन शेयरों में तेजी

वहीं दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो, NTPC, SBI, नेस्ले, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स, कोटक बैंक और सन फार्मा के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 फीसदी चढ़कर 80.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

First Published - July 21, 2023 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट