facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Stock Market में मचा कोहराम, Sensex में 888 अंकों की बड़ी गिरावट, Nifty 19,750 के करीब

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़के

Last Updated- July 21, 2023 | 6:33 PM IST
Stock Market Today

पिछले कुछ सत्रों से शेयर बाजार (Stock Market) लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा था। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को Nifty 50 के 20 हजारी होने की उम्मीद की जा रही थी। मगर IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के Q1FY24 कमजोर नतीजों और वृद्धि पूर्वानुमान में कमी ने प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सेंसेक्स करीब 888 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 230 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई। बाजार की ब्लूचिप कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट से भी कारोबारियों की धारणा प्रभावित हुई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,190.52 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,533.74 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी तक लुढ़का। निफ्टी दिन के अंत में 19,745.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,887.40 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,700.00 तक आया।

Infosys के शेयर करीब 8 फीसदी तक लुढ़के

शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई। IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने पूर्वानुमान को पिछली तिमाही में 4-7 फीसदी से घटाकर स्थिर मुद्रा में 1-3.5 फीसदी कर दिया।

इसके अलावा HCL टेक, TCS, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और HDFC बैंक भी लाल निशान में थे। इन शेयरों में करीब 3.6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Also read: Utkarsh SFB IPO Listing: आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

इन शेयरों में तेजी

वहीं दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो, NTPC, SBI, नेस्ले, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स, कोटक बैंक और सन फार्मा के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 फीसदी चढ़कर 80.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

First Published - July 21, 2023 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट