कोठारी प्रोडक्ट्स (Kothari Products) के शेयर सोमवार को बीएसई पर 7.37% चढ़कर ₹209.70 प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बोर्ड द्वारा 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश के बाद देखी गई। इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने जानकारी दी कि यह बोनस शेयर मुनाफे से बने फ्री रिजर्व से जारी किए जाएंगे और संभावित रूप से 11 मार्च 2025 तक निवेशकों के खातों में क्रेडिट हो जाएंगे।
बोनस शेयर क्या हैं?
बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत पर दिए जाते हैं। इनका मूल्य वही होता है जो मूल शेयरों का होता है। बोनस शेयर पाने के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट से पहले शेयरधारक के पास शेयर होना जरूरी है। कंपनियां बोनस शेयर जारी करके अपने शेयरधारकों को इनाम देती हैं और शेयरों की उपलब्धता बढ़ाती हैं। हालांकि, इससे शेयर की कीमत में उसी अनुपात में कमी आती है।
Also Read: साल 2024 के 7 ‘फ्लॉप’ IPO जिनसे निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
कोठारी प्रोडक्ट्स के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले छह महीनों में कोठारी प्रोडक्ट्स का शेयर बाजार की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहा था। हालांकि, पिछले एक साल में 60% का मुनाफा दिया है। दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स पिछले छह महीनों में 0.56% गिरा और साल भर में 8.8% बढ़ा है।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹604.19 करोड़ है। इसके शेयर ₹12.74 प्रति शेयर आय पर 15.33 के पीई अनुपात पर कारोबार कर रहे हैं।
दोपहर 2.55 बजे, कोठारी प्रोडक्ट्स का शेयर 3.22% की बढ़त के साथ ₹201.49 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स -0.60% की मामूली गिरावट के साथ 78,223.12 पर था।
कोठारी प्रोडक्ट्स के बारे में
कोठारी ग्रुप की प्रमुख कंपनी, कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड (केपीएल) की स्थापना 17 सितंबर 1983 को हुई थी। कंपनी रियल एस्टेट और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक्टिव है और भारत में पान पराग पान मसाला, गुटखा और पराग जरदा जैसे प्रोडक्ट बनाती और निर्यात करती है।
कंपनी का पान मसाला “पान पराग,” फ्लेवर्ड तंबाकू “पराग,” और नारियल तेल “7-अप” ब्रांड के तहत बेचा जाता है। इसके पान मसाला और गुटखा प्लांट उत्तर प्रदेश के कानपुर और नोएडा तथा असम के जोरहाट में हैं। वहीं, पेय पदार्थों (beverage) के प्लांट कानपुर, गुजरात के नाडियाड और महाराष्ट्र के ठाणे में हैं।