facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

HDFC की दोनों कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, निवेशकों को लगी 63,870 करोड़ रुपये की चपत

Last Updated- May 05, 2023 | 12:21 PM IST
HDFC Bank

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी के शेयर में शुक्रवार को कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। HDFC बैंक का शेयर (HDFC Bank Share) शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इस शेयर में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

बता दें कि यह गिरावट दरअसल एक रिपोर्ट के चलते आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मर्जर के बाद बनी एचडीएफसी से 15 से 20 करोड़ डॉलर (12.24 अरब से 16.34 अरब रुपये तक) की निकासी देखने को मिल सकती है।

नुवामा वेल्थ रिसर्च की रिपोर्ट में इसकी वजह बताई गई है। इसके अनुसार इंडेक्स एग्रीगेटर MSCI ने क्लाइंट्स को एक अपडेट में कहा है कि वह विलय की गई एचडीएफसी कंपनी के वेटेज की गणना के लिए 0.50 के एडजस्टमेंट फैक्टर का उपयोग करेगा।

हालांकि, नुवामा ने कहा कि MSCI इस घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेगा और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर आगे की जानकारी देगा।

HDFC की दोनों कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट

इस रिपोर्ट के बाद एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक का शेयर 5.31 प्रतिशत लुढकर गिरकर 1635 रुपये पर आ गया। जबकि एचडीएफसी का शेयर (HDFC Share) 5.18 फीसदी गिरकर 2714 रुपये पर आ गया।

शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में दोनों कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) करीब 63,870 करोड़ रुपये गिर गया।

वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में HDFC बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 12,594.5 करोड़ रुपये रहा। बैंक का रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20.3 प्रतिशत बढ़कर 34,552.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

First Published - May 5, 2023 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट