बाजार

अगले हफ्ते 698 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही दिग्गज डेंटल कंपनी, प्राइस बैंड हुआ तय; चेक करें डिटेल्स

लक्ष्मी डेंटल भारत की एक प्रमुख एंड-टू-एंड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 08, 2025 | 6:06 PM IST

भारत की लीडिंग डेंटल प्रोडक्ट कंपनी लक्ष्मी डेंटल अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹407 से ₹428 प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। खास बात यह है कि कंपनी इस आईपीओ से ₹698 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

लक्ष्मी डेंटल ने अपने फ्रेश इश्यू का साइज घटाकर ₹138 करोड़ कर दिया है, जबकि ओएफएस (Offer for Sale) को बढ़ाकर 1.31 करोड़ शेयर कर दिया गया है। इस बिक्री के जरिए प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट, और ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड समेत अन्य शेयरधारक अपने हिस्से बेचेंगे।

फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अपने सहायक बिजनेस बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश, और पूंजीगत खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों की बोली 10 जनवरी को खुलेगी।

Also Read: Quadrant Future Tek IPO ग्रे मार्केट में उड़ा रहा गर्दा, हर शेयर पर हो सकता है ₹210 का फायदा; अप्लाई करें या नहीं?

लक्ष्मी डेंटल भारत की एक प्रमुख एंड-टू-एंड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टमाइज्ड क्राउन और ब्रिज, डेंटल एलाइनर सॉल्यूशन्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है। वर्तमान में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में 46.56% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरधारकों की हिस्सेदारी 53.44% है।

इस आईपीओ को बाजार में लाने की जिम्मेदारी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतिलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स संभाल रहे हैं। वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : January 8, 2025 | 6:06 PM IST