facebookmetapixel
Coal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’

मंदड़ियों की शार्ट पोजीशन कायम अभी और करेक्शन के आसार

Last Updated- December 09, 2022 | 10:50 PM IST

बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को कारोबारियों में अनिश्चितता का माहौल होने से फ्लैट बंद हुआ। बाजार के फ्लैट बंद होने का टेक्निकल मतलब डोजी पैटर्न बनने से है जो कमजोरी का संकेत है और आगे तगड़ा करेक्शन देखा जा सकता है।


निफ्टी 2714 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी वायदा डिस्काउंट पर बंद हुआ है जो संकेत है कि मंदड़िए शार्ट पोजीशन बनाए हुए हैं। निफ्टी जनवरी वायदा 23 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुआ है और इसके ओपन इंटरेस्ट में 15.8 लाख शेयर कम हुए जबकि फरवरी वायदा 26 अंकों के डिस्काउंट पर रहा और इसके ओपन इंटरेस्ट में 32.7 लाख शेयर बढ़े।

इसका मतलब है कि वायदा कारोबारी जनवरी में अपनी लांग पोजीशन अनवाइंड कर रहे हैं और फरवरी में शार्ट पोजीशन बना रहे हैं। 2600, 2700 और 2800  के कॉल ऑप्शंस में बिल्डअप देखा जा रहा है जबकि 2900 और 3000 के कॉल में अनवाइंडिंग है।

इसका मतलब है कि कारोबारी मान रहे हैं कि निफ्टी मौजूदा सीरीज में 2600-2800 के सीमित दायरे में कारोबार करेगा, सीरीज 29 जनवरी को खत्म हो रही है।

2800 और 2900 पुट के ओपन इंटरेस्ट में कमी आई है जो संकेत है कि बिकवाल इन भावों पर अपनी शार्ट पोजीशन घटा रहे हैं। 2600 और 2700 के पुट में बिल्डअप देखा गया और इसमें से ज्यादातर खरीद के ऑर्डर थे जो संकेत है कि निफ्टी में लांग पोजीशन की हेजिंग हो रही है।

फरवरी सीरीज के 2500 के पुट में तगड़ा कारोबार रहा और ओपन इंटरेस्ट 226,900 शेयरों से बढ़ा जो संकेत है कि आगे और कमजोरी आने के आसार हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में उम्मीद से बेहतर नतीजे आने से निचले स्तरों पर शार्ट कवरिंग रही। पेट्रोकेमिकल एनेलिस्टों को उम्मीद थी कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी कमी आ जाने और इनकी मांग भी घटने से कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहेंगे।

रिलायंस जनवरी वायदा में ओपन इंटरेस्ट घटा है जबकि फरवरी में ओपन इंटरेस्ट 664,200 शेयरों से बढ़ा है। 1110 और 1140 के भावों पर इसमें खासी पुट की बिकवाली देखी गई और 1170 और 1200 के भावों पर कॉल बिकवाली देखी गई जो संकेत है कि स्टॉक में गिरावट सीमित है और 1135 के मौजूदा भाव से ऊपर जाने की गुंजाइश है।

First Published - January 22, 2009 | 9:07 PM IST

संबंधित पोस्ट