facebookmetapixel
Gold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’

कच्चे तेल की कमजोरी से मिली मजबूती बैंकिंग और रियलिटी रहे सबसे आगे

Last Updated- December 07, 2022 | 3:04 PM IST

शेयर बाजार में मंगलवार को दोपहर बाद, जो खरीदारी दिखी, वह शाम तक जारी रही और सेंसेक्स 15 हजार के करीब जा पहुंचा जबकि निफ्टी 4500 का आंकड़ा पार कर गया।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों की खरीदारी और कच्चे तेल की कमजोरी ने बाजार को मजबूत करने में पूरी मदद की। बैंकिंग और रियलिटी जैसे ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में लोगों की खास दिलचस्पी रही। इसके अलावा ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी निवेशकों और कारोबारियों ने रुचि दिखाई।

सेंसेक्स सुबह 15 अंकों की कमजोरी के साथ 14,563 अंकों पर खुला और कुछ देर बाद ही 42 अंकों की गिरावट आ गई, लेकिन दोपहर बाद खरीदारी ने जोर पकडा और सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से करीब 458 अंक सुधर गया और कारोबार खत्म होने तक यह कुल 383 अंक चढ़कर 14,961 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 108 अंकों की मजबूती लेकर 4503 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वालों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी चढ़कर 693 रुपए पर पहुंचा जबकि एचडीएफसी बैंक 7 फीसदी चढ़कर 1184 पर और स्टेट बैंक 4.6 फीसदी चढ़कर 1579 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा डीएलएफ 7.7 फीसदी की तेजी लेकर 553 पर, जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी तेजी लेकर 185 पर और रिलायंस इंफ्रा. 4 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ। इनके अलावा मारुति 7.4 फीसदी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 5.5 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.2 फीसदी चढ़े जबकि ग्रासिम 6.5 फीसदी और एसीसी 5 फीसदी मजबूत हुआ।

एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, बीएचईएल, भारती, हिंदुस्तान यूनीलीवर, ओएनजीसी, टीसीएस, एल ऐंड टी, रिलायंस, इंफोसिस, आईटीसी और सत्यम भी 1-4 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। हालांकि इस चढ़ते बाजार में भी स्टर्लाइट, टाटा स्टील, टाटा पावर और रैनबैक्सी गिरावट लेकर बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 380 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

इसके अलावा रिलायंस कैपिटल में 360 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 288.50 करोड़, आईसीआईसीआई में 220 करोड़ और एस्सार ऑयल में 203.65 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में 2.75 करोड़ शयरों केसाथ रिलायंस नैचुरल सबसे ऊपर रहा। इसके अलावा इस्पात में 2.07 करोड़, आईएफसीआई में 1.27 करोड़, रिलायंस पेट्रो. में 1.02 करोड़ और कश्यप टेक. में 92.40 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - August 5, 2008 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट