बजाज फाइनैंस का शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर 3 प्रतिशत चढ़कर 7,235 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था। शेयर में इन खबरों की वजह से तेजी आई कि कंपनी अपनी आवासीय वित्त इकाई बजाज हाउसिंग फाइनैंस (बीएचएफएल) का आईपीओ 80,000-85,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर लाने की योजना बना रही है।
बजाज फाइनैंस का शेयर गुरुवार को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले दो सप्ताह में यह शेयर 13 प्रतिशत चढ़ा है। बीएचएफएल होम लोन, संपत्ति के बदले कर्ज और वेतनभोगी तथा स्वरोजगार से जुड़े लोगों के लिए लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसी ऋण योजनाएं मुहैया कराती है। कंपनी निर्माण के लिए बी साखदार बिल्डरों को वित्त मुहैया कराती है।
30 सितंबर 2022 को आरबीआई ने नए नियमों के तहत बजाज फाइनैंस और बीएचएफएल को 16 एनबीएफसी (आवास वित्तीय कंपनियों समेत) की सूची में अपर लेयर एनबीएफसी के तौर पर चिन्हित एवं वर्गीकृत किया था। यह कदम अपर लेयर एनबीएफसी के लिए सूचीबद्धता के नियामकीय मानकों पर अमल को ध्यान में रखकर उठाया गया ।
आईपीओ के जरिये करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाए जाने का अनुमान है। बीएचएफएल 85,929 करोड़ रुपये की एयूएम (दिसंबर 2023 की तिमाही तक) के साथ बड़े ग्राहक आधार को सेवा मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए क्रम से 0.25 प्रतिशत और 0.10 प्रतिशत रहा।
पिछले सप्ताह, ब्रोकरेज फर्म बीएनपी पारिबा ने आउटपरफॉर्मिंग रेटिंग के साथ बजाज फाइनैंस पर कवरेज शुरू किया है और इसके लिए 9,040 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।