facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

Maharatna Company कल करने जा रही Q4 नतीजे और डिविडेंड का ऐलान, नोट करें डिटेल्स

तिमाही परिणामों के साथ, GAIL इंडिया ने यह भी बताया कि बोर्ड की बैठक में 13 मई को FY 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार हो सकता है।

Last Updated- May 12, 2025 | 2:17 PM IST
GAIL-PETRON Agreement: GAIL, Petron will jointly explore possibilities of setting up bio-ethylene plant गेल, पेट्रॉन मिलकर बायो-एथिलीन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशेंगी

इस समय तिमाही परिणामों का सीजन चल रहा है, और सरकारी कंपनी GAIL (INDIA) Ltd भी इस सप्ताह 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के परिणाम घोषित करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी यह भी कह रही है कि वह अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड भी घोषित कर सकती है। GAIL इंडिया ने यह जानकारी 6 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। GAIL ने इस साल फरवरी में पहले ही एक डिविडेंड दिया था।

GAIL इंडिया बोर्ड मीटिंग:

GAIL (India) ने एक्सचेंज में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार, 13 मई 2025 को होने वाली है, जिसमें 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी। GAIL इंडिया ने FY25 की तीसरी तिमाही के परिणाम 30 जनवरी को दोपहर 2:44 बजे घोषित किए थे, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी चौथी तिमाही के परिणाम भी 13 मई को लगभग उसी समय घोषित कर सकती है।

GAIL इंडिया डिविडेंड 2025 की तारीख:

तिमाही परिणामों के साथ, GAIL इंडिया ने यह भी बताया कि बोर्ड की बैठक में 13 मई को FY 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार हो सकता है। इस साल GAIL ने पहले ही 6.50 रुपये का डिविडेंड दिया है। पिछले साल फरवरी में, कंपनी ने 5.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में, GAIL ने 4 रुपये का डिविडेंड मार्च में दिया था। 2022 में, कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था – 5 रुपये मार्च में और 1 रुपये अगस्त में। 2021 में, GAIL ने 4 रुपये का डिविडेंड दिसंबर में दिया था।

GAIL (India) Q3 रिजल्ट 2025 प्रदर्शन:

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में GAIL (India) का शुद्ध लाभ 4084.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3193.34 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व भी बढ़कर 36,937.05 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही का EBITDA 3169.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तिमाही में यह 4208 करोड़ रुपये था। GAIL (India) का EBITDA मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के मुकाबले कम था।

GAIL इंडिया शेयर प्राइस:

GAIL इंडिया के शेयर सोमवार को 3.14 प्रतिशत उछलकर 187.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - May 12, 2025 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट