facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Maharatna Company कल करने जा रही Q4 नतीजे और डिविडेंड का ऐलान, नोट करें डिटेल्स

तिमाही परिणामों के साथ, GAIL इंडिया ने यह भी बताया कि बोर्ड की बैठक में 13 मई को FY 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार हो सकता है।

Last Updated- May 12, 2025 | 2:17 PM IST
GAIL-PETRON Agreement: GAIL, Petron will jointly explore possibilities of setting up bio-ethylene plant गेल, पेट्रॉन मिलकर बायो-एथिलीन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशेंगी

इस समय तिमाही परिणामों का सीजन चल रहा है, और सरकारी कंपनी GAIL (INDIA) Ltd भी इस सप्ताह 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के परिणाम घोषित करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी यह भी कह रही है कि वह अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड भी घोषित कर सकती है। GAIL इंडिया ने यह जानकारी 6 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। GAIL ने इस साल फरवरी में पहले ही एक डिविडेंड दिया था।

GAIL इंडिया बोर्ड मीटिंग:

GAIL (India) ने एक्सचेंज में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार, 13 मई 2025 को होने वाली है, जिसमें 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी। GAIL इंडिया ने FY25 की तीसरी तिमाही के परिणाम 30 जनवरी को दोपहर 2:44 बजे घोषित किए थे, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी चौथी तिमाही के परिणाम भी 13 मई को लगभग उसी समय घोषित कर सकती है।

GAIL इंडिया डिविडेंड 2025 की तारीख:

तिमाही परिणामों के साथ, GAIL इंडिया ने यह भी बताया कि बोर्ड की बैठक में 13 मई को FY 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार हो सकता है। इस साल GAIL ने पहले ही 6.50 रुपये का डिविडेंड दिया है। पिछले साल फरवरी में, कंपनी ने 5.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में, GAIL ने 4 रुपये का डिविडेंड मार्च में दिया था। 2022 में, कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था – 5 रुपये मार्च में और 1 रुपये अगस्त में। 2021 में, GAIL ने 4 रुपये का डिविडेंड दिसंबर में दिया था।

GAIL (India) Q3 रिजल्ट 2025 प्रदर्शन:

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में GAIL (India) का शुद्ध लाभ 4084.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3193.34 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व भी बढ़कर 36,937.05 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही का EBITDA 3169.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तिमाही में यह 4208 करोड़ रुपये था। GAIL (India) का EBITDA मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के मुकाबले कम था।

GAIL इंडिया शेयर प्राइस:

GAIL इंडिया के शेयर सोमवार को 3.14 प्रतिशत उछलकर 187.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - May 12, 2025 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट