बाजार

डेरिवेटिव ट्रेडिंग का समय बढ़ाने को ANMI की सहमति, BBF का रुख अस्पष्ट

उद्योग संगठन के अधिकारी ने कहा कि T+0 निपटान चक्र की तैयारी चल रही है।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- February 07, 2024 | 10:11 PM IST

स्टॉक ब्रोकरों के संगठन एसोसिएशन ऑफ नैशनल एक्सचेंजेस मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) ने डेरिवेटिव ट्रेडिंग का समय बढ़ाने के एनएसई के प्रस्ताव से सहमति जताई है। संगठन के बोर्ड ने इंडेक्स डेरिवेटिव के लिए बाजार समय तीन घंटे तक बढ़ाए जाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

शाम 6 से 9 बजे के बीच अलग सत्रों के लिए सहमति बनाए जाने के लिए एएनएमआई से मंजूरी जरूरी है। एनएसई ने शाम के सत्र में इस कारोबार का प्रस्ताव रखा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने हाल में कहा कि ब्रोकिंग समुदाय बाजार का समय बढ़ाने के मुद्दे पर एकमत नहीं था।

ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (आईएसएफ) इस महीने के आखिर में अपनी अगली बोर्ड बैठक में इस संबंध में चर्चा करेगा। ब्रोकर्स आईएसएफ के उत्तम बागड़ी ने कहा, ‘ब्रोकर्स आईएसएफ ने सदस्यों से बाजार के घंटे बढ़ाने के विषय पर अपने व्यक्तिगत सुझाव देने का अनुरोध किया है। सभी सुझाव मिलने के बाद संगठन इस मामले में अपनी सिफारिशें सौंपेगा। एक महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाने का अनुमान है।’

आईएसएफ में तीन ब्रोकर संगठनों एएनएमआई, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फोरम (BBF) और कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) के सदस्य शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि हालांकि एएनएमआई ने अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन BBF ने अपना रुख साफ नहीं किया है।

एक उद्योग संगठन के अधिकारी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में कई बदलाव किए गए और अनुपालन की समय-सीमा भी सख्त बनाई गई। हम टी+0 निपटान चक्र की तैयारी कर रहे हैं।

First Published : February 7, 2024 | 10:11 PM IST