facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया के मौके पर क्या हैं ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों के हाल?

ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहने के कारण इनके टेक्निकल चार्ट नकारात्मक संकेत दे रहे हैं।

Last Updated- May 10, 2024 | 7:10 PM IST
Gold Silver Price Today

भले ही सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, लेकिन ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है। चिंता ये है कि ऊंची कीमतों की वजह से सोने की मांग कम हो सकती है। आज मनाए जा रहे अक्षय तृतीया को सोने की खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी निवेश शुभ फल देता है, इसलिए लोग सोना या इससे जुड़ी चीज़ें खरीदते हैं। लेकिन, ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहने के कारण इनके टेक्निकल चार्ट नकारात्मक संकेत दे रहे हैं।

Titan

अंतिम बंद: 3,246 रुपये
नीचे जाने का रिस्क: 9.5%
सपोर्ट: 3,260 रुपये; 3,225 रुपये
प्रतिरोध: 3,430 रुपये

टाइटन के शेयरों में पिछले चार कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट जारी है, वो भी कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद। चिंता की बात ये है कि शेयर लंबे समय के औसत (20-DMA) से नीचे कारोबार कर रहा है, जो बिल्कुल अच्छा संकेत नहीं है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी गिरावट का रुख रह सकता है क्योंकि कुछ तकनीकी संकेतक कमजोरी दिखा रहे हैं।

कुल मिलाकर, टाइटन के शेयरों में तब तक कोई खास तेजी नहीं आएगी जब तक वो लगातार 3,260 रुपये से ऊपर कारोबार ना करें। अगर ऐसा होता है तो फिर शायद ये 3,430 रुपये पर स्थित अपने 200-डीएमए की ओर बढ़ने की कोशिश करे। लेकिन, बाजार का रुख कुछ और ही कहानी कहता है। जानकारों को लगता है कि आने वाले दिनों में ये शेयर 2,938 रुपये पर स्थित अपने 100-हफ्ते के औसत (100-WMA) को छू सकता है।

Kalyan Jewellers

अंतिम बंद भाव: 397 रुपये
नीचे जाने का रिस्क: 19.9%
सपोर्ट: 387 रुपये; 380 रुपये
प्रतिरोध: 405 रुपये; 11 रुपये; 420 रुपये

कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में इन दिनों मिलाजुला रुझान देखने को मिल रहा है। एक तरफ तो शेयर 387 रुपये पर स्थित मजबूत समर्थन स्तर (super trend line support) को टेस्ट कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वो ऊंचे ही ऊंचे भाव और ऊंचे ही नीचे के भाव बनाने के अपने पैटर्न को भी बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है। अगर ये ट्रेंड लाइन सपोर्ट टूट जाता है तो फिर 380 रुपये पर स्थित 100-डीएमए का सहारा मिलेगा।

लेकिन, चिंता की बात ये है कि कंपनी के शेयरों का प्राइस-टू-मूविंग एवरेज एक्शन नकारात्मक होने की ओर बढ़ रहा है। 20-डीएमए नीचे की ओर जा रहा है और अब 50-डीएमए के काफी करीब पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि शायद ही शेयर 420 रुपये से ऊपर जा पाएगा। वहीं दूसरी तरफ, अगर 380 रुपये का स्तर टूट जाता है और शेयरों में लगातार गिरावट आती है तो फिर ये 200-डीएमए (318 रुपये) की ओर तेजी से नीचे जा सकता है।

PC Jeweller

अंतिम बंद: 50.90 रुपये
नीचे जाने का रिस्क: 21.8%
सपोर्ट: 48.10 रुपये
प्रतिरोध: 55.30 रुपये

पीसी ज्वेलर के शेयरों का प्रदर्शन भी कमजोर बना हुआ है। ये शेयर इस वक्त अपने साप्ताहिक औसत (100-WMA) के आसपास 48.10 रुपये पर सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहा है। अगर ये सपोर्ट टिक जाता है तो फिर शेयर 60 रुपये तक वापसी कर सकता है, लेकिन बीच में 55.30 रुपये का एक resistance पार करना होगा। वहीं दूसरी तरफ, अगर ये 100-WMA टूट जाता है और शेयरों में गिरावट जारी रहती है तो फिर ये सीधे अपने दूसरे साप्ताहिक औसत (50-WMA) की ओर जा सकता है जो 39.80 रुपये पर है।

Tribhovandas Bhimji Zaveri (TBZ)

अंतिम बंद भाव: 107.50 रुपये
नीचे जाने का रिस्क: 7.9%
प्रतिरोध: 111 रुपये; 118 रुपये

त्रिभुवनदास भीमजी ज़ावेरी (TBZ) के शेयरों का हाल भी कुछ खास नहीं है। डेली चार्ट पर ये बोलिंगर बैंड के निचले एंड से नीचे जाकर टूट गया है। इसका मतलब है कि जब तक ये शेयर 111 रुपये से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक इसमें गिरावट का ही रुझान रहने की संभावना है। अगर और गिरावट आती है तो फिर ये 99 रुपये पर स्थित साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट से सहारा लेने की कोशिश कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ, ऊपर की ओर जाने की गुंजाइश भी सीमित दिख रही है, ये शायद ही 118 रुपये से ऊपर जा पाए।

Vaibhav Global

अंतिम बंद: 376 रुपये
नीचे जाने का रिस्क: 9.6%
समर्थन: 365 रुपये; 360 रुपये
प्रतिरोध: 405 रुपये; 420 रुपये

वैभव ग्लोबल के शेयरों के लिए भी अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। ये शेयर सीधे अपने मजबूत सहारे (365 रुपये) की ओर जा रहा है। कुछ तकनीकी संकेतक भी कमजोरी दिखा रहे हैं, जिसका मतलब है कि गिरावट का रुझान बरकरार रह सकता है। अगर फिर भी ये शेयर ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है तो 405 रुपये के आसपास इसे मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, जब तक ये शेयर 420 रुपये से नीचे कारोबार करता है, तब तक इसमें गिरावट का ही रुझान रहने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ, 360 रुपये के आसपास मिले सहारे के टूटने पर ये सीधे 340 रुपये तक जा सकता है।

First Published - May 10, 2024 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट