facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Airtel ने समय से पहले चुका दिए 8,204 करोड़ रुपये

Airtel ने कहा है कि किस्तों पर 10 फीसदी ब्याज लग रहा था और एयरटेल ने इसका समय से पहले भुगतान कर दिया है।

Last Updated- July 31, 2023 | 11:06 PM IST
Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को 8,024 करोड़ रुपये का समय से पहले भुगतान कर दिया है, जो साल 2015 में हुई नीलामी के दौरान खरीदे गए स्पेक्ट्रम की देनदारी थी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा है कि किस्तों पर 10 फीसदी ब्याज लग रहा था और एयरटेल ने इसका समय से पहले भुगतान कर दिया है। इसके लिए काफी कम वित्तीय लागत पर कंपनी को रकम उपलब्ध थी।

स्पेक्ट्रम की टाली गई देनदारी दूरसंचार ऑपरेटरों पर पिछले वर्षों में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की है, जो उन्हें सरकार को चुकाना है। इसका भुगतान किस्तों में हो रहा है।

यह समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की देनदारी से अलग है, जो सरकार की तरफ से दूरसंचार कंपनियों से यूजेज व लाइसेंसिंग शुल्क के तौर पर लिया जाता है।

निजी क्षेत्र की तीन दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया पर सरकार का 3.78 लाख करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान वित्त वर्ष 23-24 से वित्त वर्ष 38-39 तक किस्तों में होना है। पिछले साल लोकसभा में यह सूचना दी गई थी।

Also read: सार्वजनिक निवेश में बढ़ोतरी से होगी 68.5 करोड़ डॉलर की पैसिव खरीद

सोमवार को जारी एयरटेल की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कंपनी की पहुंच अच्छी तरह से विशाखित पूंजी, वित्त तक बरकरार है। पिछले साल कंपनी ने तय समयावधि से पहले 24,334 करोड़ रुपये की देनदारी चुकाई थी। साल 2021 में एयरटेल नने 15,519 करोड़ रुपये का भुगतान समय से पहले किया था।

इस बीच, मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस जियो ने मार्च 2021 से पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम से संबंधित 30,791 करोड़ रुपये का पूरा बकाया चुका दिया था। इसमें 2014-16 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर और साल 2021 में एयरटेल से राइट टु यूज एग्रीमेंट के तरह खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर अर्जित ब्याज शामिल है।

First Published - July 31, 2023 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट