facebookmetapixel
PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुख

RBI के एक्शन के बाद JM Financial के शेयरों में तगड़ी गिरावट, 19% फिसले शेयर

RBI ने रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी खामियों का हवाला देते हुए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक लगा दी है।

Last Updated- March 06, 2024 | 10:51 AM IST
RBI

JM Financial Share Price : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में जोरदार गिरावट देखे को मिली है।

कंपनी के शेयर मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही 19 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। BSE पर सुबह 10:37 बजे कंपनी का शेयर 16.13 प्रतिशत या 15.40 रुपये की गिरावट के साथ 80.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें कि आरबीआई ने रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी खामियों का हवाला देते हुए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक लगा दी है।

आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने और वितरित करने से भी रोक

बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को तत्काल प्रभाव से शेयरों को आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने और वितरित करने से भी रोक दिया है।

रिजर्व बैंक का कहना है कि आईपीओ फाइनेंसिंग के साथ-साथ (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर) सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी द्वारा मंजूर किए गए लोन के संबंध में देखी गई कुछ गंभीर गलतियों के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया था।

आरबीआई ने कहा, “रेगुलेटरी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के अलावा कंपनी में गवर्नेंस से सम्बंधित मुद्दों पर गंभीर चिंताएं हैं, जो हमारे आकलन के अनुसार ग्राहकों के हित के लिए हानिकारक हैं।”

जेएम फाइनेंशियल ने क्या कहा ?

हालांकि, जेएम फाइनेंशियल ग्रुप ने एक बयान जारी कर अपनी लोन मंजूरी प्रक्रिया में किसी भी खामी से इनकार कर दिया और कहा कि उसने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।

कंपनी ने कहा, “जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई पर आरबीआई की तरफ से जारी आदेश की सावधानी और डिटेल से समीक्षा के बाद हम मानते हैं कि हमारी ऋण मंजूरी प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं हुई है।”

कंपनी ने कहा, ”लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। हम यह भी पुष्टि करना चाहते हैं कि गवर्नेंस संबंधी कोई भी समस्या नहीं है और हम अपने सभी बिजनेस और ऑपरेशंस से जुड़े कामकाज को वास्तविक तरीके से चलाते हैं।’

First Published - March 6, 2024 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट