JM Financial Share Price : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में जोरदार गिरावट देखे को मिली है।
कंपनी के शेयर मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही 19 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। BSE पर सुबह 10:37 बजे कंपनी का शेयर 16.13 प्रतिशत या 15.40 रुपये की गिरावट के साथ 80.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बता दें कि आरबीआई ने रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी खामियों का हवाला देते हुए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक लगा दी है।
आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने और वितरित करने से भी रोक
बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को तत्काल प्रभाव से शेयरों को आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने और वितरित करने से भी रोक दिया है।
रिजर्व बैंक का कहना है कि आईपीओ फाइनेंसिंग के साथ-साथ (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर) सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी द्वारा मंजूर किए गए लोन के संबंध में देखी गई कुछ गंभीर गलतियों के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया था।
आरबीआई ने कहा, “रेगुलेटरी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के अलावा कंपनी में गवर्नेंस से सम्बंधित मुद्दों पर गंभीर चिंताएं हैं, जो हमारे आकलन के अनुसार ग्राहकों के हित के लिए हानिकारक हैं।”
जेएम फाइनेंशियल ने क्या कहा ?
हालांकि, जेएम फाइनेंशियल ग्रुप ने एक बयान जारी कर अपनी लोन मंजूरी प्रक्रिया में किसी भी खामी से इनकार कर दिया और कहा कि उसने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।
कंपनी ने कहा, “जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई पर आरबीआई की तरफ से जारी आदेश की सावधानी और डिटेल से समीक्षा के बाद हम मानते हैं कि हमारी ऋण मंजूरी प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं हुई है।”
कंपनी ने कहा, ”लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। हम यह भी पुष्टि करना चाहते हैं कि गवर्नेंस संबंधी कोई भी समस्या नहीं है और हम अपने सभी बिजनेस और ऑपरेशंस से जुड़े कामकाज को वास्तविक तरीके से चलाते हैं।’