facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

Q3 नतीजों के बाद शेयर बाजार में हलचल, जानें RailTel, Emami समेत 5 कंपनियों के शेयरों का हाल

क्वार्टर 3 के नतीजों के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, कुछ कंपनियों ने निवेशकों को किया निराश, तो कुछ ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा दिखाया।

Last Updated- January 28, 2025 | 12:53 PM IST
Share Market

हर तिमाही के नतीजे शेयर बाजार में हलचल मचाते हैं, और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला। कुछ कंपनियों के अच्छे नतीजों के बावजूद उनके शेयरों में गिरावट आई, वहीं कुछ कंपनियों ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा दिखाकर निवेशकों को खुश कर दिया। आइए जानते हैं कि इस बार शेयर बाजार में क्या हो रहा है और कौन सी कंपनियां मुनाफे में हैं और कौन सी मुश्किलों का सामना कर रही हैं।

अदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी:

अदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे, लेकिन आज बाजार खुलते ही निवेशकों ने मुनाफा बुक किया, जिससे शेयर में गिरावट आई। कंपनी ने Q3 के दौरान 7.3% का मुनाफा बढ़ने की घोषणा की और उसका नेट प्रॉफिट 224.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर था। वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 30.3% बढ़कर 445.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके बावजूद, कंपनी का शेयर 8.45% गिरकर 588.90 रुपये पर पहुंच गया। इसके पीछे कारण निवेशकों द्वारा मुनाफा बुक करना बताया जा रहा है।

इमामी:

वहीं, इमामी ने अपने तिमाही नतीजों से निवेशकों को खुश किया। कंपनी ने 7% सालाना मुनाफा बढ़ाया और उसका नेट प्रॉफिट 279 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू भी 5.3% बढ़कर 1,049 करोड़ रुपये तक पहुंचा। इमामी के प्रमुख ब्रांड्स, जैसे कि बोरोप्लस और नवरत्न ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके कारण कंपनी के शेयर 4.7% बढ़कर 560.7 रुपये तक पहुंच गए।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया:

रेलटेल कॉर्पोरेशन के तिमाही नतीजे मिलेजुले रहे। कंपनी ने 4.7% का सालाना मुनाफा बढ़ाया, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन में कमी आई, जिससे शेयरों पर दबाव पड़ा। कंपनी का मुनाफा 65 करोड़ रुपये रहा और राजस्व 14.8% बढ़कर 767.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, EBITDA मार्जिन घटकर 15.8% हो गया, जो पिछले साल के 19.4% से कम था। नतीजों के बाद, कंपनी के शेयरों में 7.69% की गिरावट आई, और वे 336.10 रुपये पर पहुंच गए।

कायनस टेक्नोलॉजी इंडिया:

कायनस टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी एक बड़ी गिरावट आई। कंपनी ने 30% की सालाना वृद्धि के साथ 509 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, लेकिन Q3 के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। हालांकि कंपनी का प्रॉफिट 47.1% बढ़कर 66.5 करोड़ रुपये रहा, लेकिन शेयर 19% गिरकर 4,256.95 रुपये तक पहुंच गए।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया:

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने तिमाही नतीजों से निवेशकों को संतुष्ट किया। बैंक ने 28.24% का सालाना मुनाफा बढ़ाया और उसका नेट प्रॉफिट 4,604 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, बैंक की एडवांस में 5.94% की बढ़ोतरी हुई और रिटेल एडवांस में 16.36% का इजाफा हुआ। हालांकि, नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में 6.9% का उछाल आया, और वे 113 रुपये तक पहुंच गए।

First Published - January 28, 2025 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट