facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

Q3 नतीजों के बाद शेयर बाजार में हलचल, जानें RailTel, Emami समेत 5 कंपनियों के शेयरों का हाल

क्वार्टर 3 के नतीजों के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, कुछ कंपनियों ने निवेशकों को किया निराश, तो कुछ ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा दिखाया।

Last Updated- January 28, 2025 | 12:53 PM IST
Share Market

हर तिमाही के नतीजे शेयर बाजार में हलचल मचाते हैं, और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला। कुछ कंपनियों के अच्छे नतीजों के बावजूद उनके शेयरों में गिरावट आई, वहीं कुछ कंपनियों ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा दिखाकर निवेशकों को खुश कर दिया। आइए जानते हैं कि इस बार शेयर बाजार में क्या हो रहा है और कौन सी कंपनियां मुनाफे में हैं और कौन सी मुश्किलों का सामना कर रही हैं।

अदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी:

अदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे, लेकिन आज बाजार खुलते ही निवेशकों ने मुनाफा बुक किया, जिससे शेयर में गिरावट आई। कंपनी ने Q3 के दौरान 7.3% का मुनाफा बढ़ने की घोषणा की और उसका नेट प्रॉफिट 224.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर था। वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 30.3% बढ़कर 445.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके बावजूद, कंपनी का शेयर 8.45% गिरकर 588.90 रुपये पर पहुंच गया। इसके पीछे कारण निवेशकों द्वारा मुनाफा बुक करना बताया जा रहा है।

इमामी:

वहीं, इमामी ने अपने तिमाही नतीजों से निवेशकों को खुश किया। कंपनी ने 7% सालाना मुनाफा बढ़ाया और उसका नेट प्रॉफिट 279 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू भी 5.3% बढ़कर 1,049 करोड़ रुपये तक पहुंचा। इमामी के प्रमुख ब्रांड्स, जैसे कि बोरोप्लस और नवरत्न ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके कारण कंपनी के शेयर 4.7% बढ़कर 560.7 रुपये तक पहुंच गए।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया:

रेलटेल कॉर्पोरेशन के तिमाही नतीजे मिलेजुले रहे। कंपनी ने 4.7% का सालाना मुनाफा बढ़ाया, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन में कमी आई, जिससे शेयरों पर दबाव पड़ा। कंपनी का मुनाफा 65 करोड़ रुपये रहा और राजस्व 14.8% बढ़कर 767.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, EBITDA मार्जिन घटकर 15.8% हो गया, जो पिछले साल के 19.4% से कम था। नतीजों के बाद, कंपनी के शेयरों में 7.69% की गिरावट आई, और वे 336.10 रुपये पर पहुंच गए।

कायनस टेक्नोलॉजी इंडिया:

कायनस टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी एक बड़ी गिरावट आई। कंपनी ने 30% की सालाना वृद्धि के साथ 509 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, लेकिन Q3 के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। हालांकि कंपनी का प्रॉफिट 47.1% बढ़कर 66.5 करोड़ रुपये रहा, लेकिन शेयर 19% गिरकर 4,256.95 रुपये तक पहुंच गए।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया:

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने तिमाही नतीजों से निवेशकों को संतुष्ट किया। बैंक ने 28.24% का सालाना मुनाफा बढ़ाया और उसका नेट प्रॉफिट 4,604 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, बैंक की एडवांस में 5.94% की बढ़ोतरी हुई और रिटेल एडवांस में 16.36% का इजाफा हुआ। हालांकि, नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में 6.9% का उछाल आया, और वे 113 रुपये तक पहुंच गए।

First Published - January 28, 2025 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट