facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

₹500 से निवेश शुरू, कमाई का जबरदस्त मौका! जानिए आदित्य बिड़ला MF के नए फंड्स की पूरी डिटेल

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund ने लॉन्च किए दो नए फंड – तेजी से बढ़ते शेयरों और मजबूत कंपनियों में निवेश का मौका।

Last Updated- July 22, 2025 | 9:29 AM IST
Mutual Fund

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund ने निवेशकों के लिए दो नए फैक्टर-बेस्ड इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं – आदित्य बिड़ला सन लाइफ BSE 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड और BSE 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड। इन दोनों फंडों का न्यू फंड ऑफर (NFO) 21 जुलाई से शुरू हो चुका है और 4 अगस्त 2025 को बंद होगा।

किन कंपनियों में होगा निवेश?

मोमेंटम इंडेक्स फंड BSE 500 इंडेक्स की उन 50 कंपनियों में निवेश करेगा जिनके शेयरों की कीमत में बीते महीनों में सबसे तेज़ बढ़त देखी गई है। इसका मकसद तेजी से बढ़ते सेक्टर्स और ट्रेंडिंग स्टॉक्स से ज्यादा रिटर्न कमाना है।

वहीं क्वालिटी इंडेक्स फंड, BSE 500 की उन 50 कंपनियों में निवेश करेगा जिनकी बैलेंस शीट मज़बूत है, रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अच्छी है और कर्ज़ का स्तर बहुत कम है। ऐसे शेयर आमतौर पर बाज़ार की गिरावट में भी स्थिरता बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें: SBI QIP: LIC ने ₹5,000 करोड़ में खरीदे SBI के शेयर, अब बैंक में हिस्सेदारी बढ़कर हुई इतनी

निवेश की शर्तें और राशि

दोनों योजनाओं में न्यूनतम निवेश ₹500 से किया जा सकता है और इसके बाद ₹100 के गुणक में निवेश बढ़ाया जा सकता है। SIP के ज़रिए भी निवेश शुरू किया जा सकता है, जिसमें न्यूनतम राशि ₹500 प्रति माह या प्रति सप्ताह रखी गई है।

फंड मैनेजर और एक्ज़िट लोड

दोनों फंडों का प्रबंधन प्रिया श्रीधर करेंगी। निवेश के 15 दिन के भीतर पैसे निकालने पर 0.10% का एक्ज़िट लोड लगेगा। लेकिन 16वें दिन के बाद कोई शुल्क नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: Bajaj Finance में बड़ा उलटफेर! MD ने दिया इस्तीफा, अब निवेशक क्या करें? जानिए ब्रोकरेज की राय

किन निवेशकों के लिए हैं ये फंड?

मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो तेज़ी वाले शेयरों से तेज़ रिटर्न कमाने की इच्छा रखते हैं और जोखिम लेने को तैयार हैं। वहीं क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और स्थिर निवेश करना चाहते हैं और बाज़ार की गिरावट में भी अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं।

AMC का क्या कहना है?

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए. बालसुब्रमण्यम ने कहा, “इन दोनों फंड्स के ज़रिए हम निवेशकों को फैक्टर-बेस्ड स्ट्रैटेजी अपनाने का मौका दे रहे हैं, जो समय के साथ अच्छे नतीजे देती आई हैं। मोमेंटम फंड जहां तेज़ी वाले शेयरों में अवसर देता है, वहीं क्वालिटी फंड स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करता है।”

जोखिम का स्तर और सलाह

Risk-o-meter के मुताबिक, दोनों स्कीमों को ‘बहुत उच्च जोखिम’ (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है। इसलिए निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही इन फंड्स में निवेश करें।

First Published - July 22, 2025 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट