अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सात प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गया। CNG बिक्री बढ़ने से उसकी आय सुधरी है। इस तिमाही में अदाणी टोटल ने कुल 19.8 करोड़ घन मीटर गैस की बिक्री की। इसमें से CNG की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 12.8 करोड़ घन मीटर हो गई।
Also read: Maruti Suzuki sales: 3.2 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 181,360 वाहनों की हुई बिक्री, SUV टॉप पर
आलोच्य तिमाही में कंपनी के CNG स्टेशनों की संख्या बढ़कर 467 हो गई जबकि वह पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति 7.28 लाख घरों तक कर रही है। अदाणी टोटल गैस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘अप्रैल-जून तिमाही की शुरुआत में ही सरकार ने गैस कीमतों के निर्धारण संबंधी अहम बदलाव किए थे जिससे कंपनी को PNG और CNG की कीमतें घटाने में मदद मिली।’
Also read: 62 प्रतिशत कॉरपोरेट कर्मचारियों को मिला सैलरी में इंक्रीमेंट, छोटे शहर निकले आगे: रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि कंपनी अब गैस वितरण के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन भी लगाने में जुटी है। इसके अलावा कचरे से बायोगैस बनाने और भारी वाहनों के लिए LNG स्टेशन लगाने की संभावनाएं भी तलाश रही है।