facebookmetapixel
बिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते परYes Bank डील में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप: सेबी ने पीडब्ल्यूसी, ईवाई, कार्लाइल और एडवेंट के अधिकारियों को भेजा नोटिस

Adani Total Gas Q1 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर 148 करोड़ रुपये हुआ

CNG बिक्री बढ़ने से उसकी आय सुधरी है। इस तिमाही में अदाणी टोटल ने कुल 19.8 करोड़ घन मीटर गैस की बिक्री की।

Last Updated- August 01, 2023 | 6:14 PM IST
Adani Group
Shutter Stock

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सात प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा था।

CNG बिक्री बढ़ने से अदाणी टोटल की आय सुधरी

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गया। CNG बिक्री बढ़ने से उसकी आय सुधरी है। इस तिमाही में अदाणी टोटल ने कुल 19.8 करोड़ घन मीटर गैस की बिक्री की। इसमें से CNG की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 12.8 करोड़ घन मीटर हो गई।

Also read: Maruti Suzuki sales: 3.2 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 181,360 वाहनों की हुई बिक्री, SUV टॉप पर

गैस कीमतों के निर्धारण संबंधी नियम में हुए बदलाव का मिला फायदा

आलोच्य तिमाही में कंपनी के CNG स्टेशनों की संख्या बढ़कर 467 हो गई जबकि वह पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति 7.28 लाख घरों तक कर रही है। अदाणी टोटल गैस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘अप्रैल-जून तिमाही की शुरुआत में ही सरकार ने गैस कीमतों के निर्धारण संबंधी अहम बदलाव किए थे जिससे कंपनी को PNG और CNG की कीमतें घटाने में मदद मिली।’

Also read: 62 प्रतिशत कॉरपोरेट कर्मचारियों को मिला सैलरी में इंक्रीमेंट, छोटे शहर निकले आगे: रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि कंपनी अब गैस वितरण के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन भी लगाने में जुटी है। इसके अलावा कचरे से बायोगैस बनाने और भारी वाहनों के लिए LNG स्टेशन लगाने की संभावनाएं भी तलाश रही है।

First Published - August 1, 2023 | 6:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट