रेटिंग एजेंसी इक्रा (Icra) ने अदाणी समूह की दो कंपनियों अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड और अदाणी टोटाल गैस का रेटिंग आउटलुक स्थिर से नेगेटिव कर दिया है। इसकी वजह समूह के वित्तीय लचीलापन में आई गिरावट है।
रेटिंग एजेंसी ने हालांकि अदाणी पोर्ट्स के लंबी अवधि के कर्ज की रेटिंग एए प्लस और अदाणी टोटाल गैस की एए माइनस रखने की पुष्टि की है।
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी के शेयर कीमतों में तेज गिरावट और अदाणी की इकाइयों के अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड के प्रतिफल में बढ़ोतरी के बाद रेटिंग की यह कवायद देखने को मिली।
समूह का मजबूत वित्तीय लचीलापन और अपनी उधारी के बड़े हिस्से के निपटान के लिए विदेशी बाजार से लंबी अवधि का नया कर्ज कम ब्याज दर पर लेने की एपीएसईजेड की क्षमता क्रेडिट को लेकर उसकी अहम खूबियां थी। इस पर अब प्रतिकूल असर पड़ा है।
अब रेटिंग एजेंसी समूह की देसी व वैश्विक बाजार से इक्विटी व डेट के जरिए प्रतिस्पर्धी दर पर रकम जुटाने की क्षमता पर नजर रखेगी। इक्रा ने एक बयान में ये बातें कही।