साल 2024 का शेयर बाजार आईपीओ के लिए ऐसा था, जैसे बॉलीवुड में किसी साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सिलसिला। हर दूसरे दिन कोई नई कंपनी आईपीओ लेकर आई और निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। कुछ आईपीओ ने तो धमाकेदार लिस्टिंग देकर पैसा बरसाया, लेकिन हर कहानी का सुखद अंत नहीं होता। कुछ आईपीओ ने निवेशकों की जेब पर ऐसा वार किया कि लोग हाथ मलते रह गए।
आईपीओ की इस भागमभाग में कुछ कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद ही अपने निवेशकों को निराश कर दिया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ चर्चित आईपीओ के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 2024 में भारी नुकसान पहुंचाया। ये वो नाम हैं, जिनसे निवेशकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजा ऐसा निकला कि मुनाफे की जगह घाटा हाथ लगा।
चलिए, अब आपको सीधे ले चलते हैं इन ‘फ्लॉप शो’ आईपीओ की कहानी पर!
6 दिसंबर 2024 को सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 441 रुपये और लिस्टिंग भी इसी कीमत पर हुई। लेकिन खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई, क्योंकि अब यह 385.1 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी निवेशकों को 12.68% का नुकसान हो चुका है।
13 नवंबर 2024 को एसीएमई सोलर का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 289 रुपये, लेकिन लिस्टिंग 253.15 रुपये पर हुई। और अब? यह 239.7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कुल मिलाकर, इश्यू प्राइस से 17.06% की गिरावट।
30 अक्टूबर 2024 को गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ आया। इश्यू प्राइस 352 रुपये था, लेकिन यह 343.2 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब यह 318.95 रुपये पर है, यानी 9.39% की गिरावट।
22 अक्टूबर 2024 को हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 1960 रुपये, लेकिन यह 1819.6 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब यह 1791.85 रुपये पर है। इश्यू प्राइस से यह 8.58% नीचे है।
19 मार्च 2024 को पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 295 रुपये, लेकिन यह 276.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। और अब? यह 156.2 रुपये पर है, जो इश्यू प्राइस से 47.05% कम है।
14 फरवरी 2024 को कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 468 रुपये था, लेकिन यह 435 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब यह 281.45 रुपये पर है, यानी 39.86% का नुकसान।
14 मार्च 2024 को गोपाल स्नैक्स ने स्टॉक मार्केट में कदम रखा, लेकिन शुरुआत से ही यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। इश्यू प्राइस ₹401 था, लेकिन स्टॉक ₹362.7 पर लिस्ट हुआ, यानी पहले ही दिन -9.55% की गिरावट का झटका। अब यह ₹377.9 पर ट्रेड कर रहा है, जो अभी भी -5.76% नीचे है। निवेशक सोच रहे हैं—क्या यह स्नैक्स स्टॉक का सफर और मजेदार होगा, या यही इसका फाइनल फ्लेवर है?
ये आंकड़े बताते हैं कि आईपीओ हमेशा सोने की चिड़िया नहीं होते। पैसा लगाने से पहले कंपनी की मजबूतियां और बाजार का हाल जरूर समझें। वरना, आईपीओ के चक्कर में फायदा कम और घाटा ज्यादा हो सकता है।
Video: मोदी सरकार का Middle Class को तोहफा.. Investment के लिए सरकारी स्कीम?