facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

साल 2024 के 7 ‘फ्लॉप’ IPO जिनसे निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

आईपीओ की इस भागमभाग में कुछ कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद ही अपने निवेशकों को निराश कर दिया।

Last Updated- December 30, 2024 | 8:58 PM IST
IPO Alert: IPO of Hexaware Technologies and 5 other companies got approval, Lakshmi Dental rose 30 percent on the first day हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और 5 अन्य कंपनियों के आईपीओ को मिली मंजूरी, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा लक्ष्मी डेंटल

साल 2024 का शेयर बाजार आईपीओ के लिए ऐसा था, जैसे बॉलीवुड में किसी साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सिलसिला। हर दूसरे दिन कोई नई कंपनी आईपीओ लेकर आई और निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। कुछ आईपीओ ने तो धमाकेदार लिस्टिंग देकर पैसा बरसाया, लेकिन हर कहानी का सुखद अंत नहीं होता। कुछ आईपीओ ने निवेशकों की जेब पर ऐसा वार किया कि लोग हाथ मलते रह गए।

आईपीओ की इस भागमभाग में कुछ कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद ही अपने निवेशकों को निराश कर दिया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ चर्चित आईपीओ के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 2024 में भारी नुकसान पहुंचाया। ये वो नाम हैं, जिनसे निवेशकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजा ऐसा निकला कि मुनाफे की जगह घाटा हाथ लगा।

चलिए, अब आपको सीधे ले चलते हैं इन ‘फ्लॉप शो’ आईपीओ की कहानी पर!

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड: नाम सुरक्षा, लेकिन घाटा भारी

6 दिसंबर 2024 को सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 441 रुपये और लिस्टिंग भी इसी कीमत पर हुई। लेकिन खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई, क्योंकि अब यह 385.1 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी निवेशकों को 12.68% का नुकसान हो चुका है।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स: चमक गायब, अंधेरा ही अंधेरा

13 नवंबर 2024 को एसीएमई सोलर का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 289 रुपये, लेकिन लिस्टिंग 253.15 रुपये पर हुई। और अब? यह 239.7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कुल मिलाकर, इश्यू प्राइस से 17.06% की गिरावट।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज: सूख गई उम्मीदों की नदी

30 अक्टूबर 2024 को गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ आया। इश्यू प्राइस 352 रुपये था, लेकिन यह 343.2 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब यह 318.95 रुपये पर है, यानी 9.39% की गिरावट।

हुंडई मोटर इंडिया: रफ्तार धीमी पड़ गई

22 अक्टूबर 2024 को हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 1960 रुपये, लेकिन यह 1819.6 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब यह 1791.85 रुपये पर है। इश्यू प्राइस से यह 8.58% नीचे है।

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज: नाम पॉपुलर, पर परफॉर्मेंस बेकार

19 मार्च 2024 को पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस था 295 रुपये, लेकिन यह 276.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। और अब? यह 156.2 रुपये पर है, जो इश्यू प्राइस से 47.05% कम है।

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक: बड़े घाटे का छोटा बैंक

14 फरवरी 2024 को कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 468 रुपये था, लेकिन यह 435 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब यह 281.45 रुपये पर है, यानी 39.86% का नुकसान।

गोपाल स्नैक्स: शुरुआत में ही झटका, अब भी घाटे में

14 मार्च 2024 को गोपाल स्नैक्स ने स्टॉक मार्केट में कदम रखा, लेकिन शुरुआत से ही यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। इश्यू प्राइस ₹401 था, लेकिन स्टॉक ₹362.7 पर लिस्ट हुआ, यानी पहले ही दिन -9.55% की गिरावट का झटका। अब यह ₹377.9 पर ट्रेड कर रहा है, जो अभी भी -5.76% नीचे है। निवेशक सोच रहे हैं—क्या यह स्नैक्स स्टॉक का सफर और मजेदार होगा, या यही इसका फाइनल फ्लेवर है?

क्या सीखा?

ये आंकड़े बताते हैं कि आईपीओ हमेशा सोने की चिड़िया नहीं होते। पैसा लगाने से पहले कंपनी की मजबूतियां और बाजार का हाल जरूर समझें। वरना, आईपीओ के चक्कर में फायदा कम और घाटा ज्यादा हो सकता है।

 

Video: मोदी सरकार का Middle Class को तोहफा.. Investment के लिए सरकारी स्कीम?

 

First Published - December 30, 2024 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट