facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

मनोरंजन उद्योग में कॉन्सर्ट का छाया जलवा, लाइव इवेंट्स और पुरानी फिल्मों के दीवाने बने दर्शक

बुकमाईशो की रिपोर्ट, 2024 में लाइव देखने वालों की तादाद 18 फीसदी बढ़ी

Last Updated- December 20, 2024 | 11:12 PM IST
In the entertainment industry, the audience became crazy about concerts, live events and old films मनोरंजन उद्योग में कॉन्सर्ट का छाया जलवा, लाइव इवेंट्स और पुरानी फिल्मों के दीवाने बने दर्शक

देश में इस साल एक बार फिर से मनोरंजन की दीवानगी देखने को मिली, जब हजारों लोग म्यूजिक कॉन्सर्ट और लाइव इवेंट का हिस्सा बने और दोबारा रिलीज हुई पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से देखने के लिए बड़े पर्दे का रुख किया। मनोरंजन और टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इस साल भारतीय मनोरंजन उद्योग में किसका दबदबा रहा। कंपनी ने देश के 319 शहरों में 30,687 लाइव इवेंट्स की पेशकश की थी। कंपनी ने बताया कि साल 2024 में मनोरंजन कार्यक्रम लाइव देखने वालों की तादाद 18 फीसदी बढ़ी है।

साल की शुरुआत लोलापालूजा इंडिया 2024 में जोनस ब्रदर्स के पहले म्यूजिक शो के साथ हुई, जहां बड़ी तादाद में पहुंचे संगीत प्रेमियों ने निक जोनास के लिए ‘जीजू-जीजू’ के नारे लगाए। निक जोनस फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति हैं।

बुकमाईशो थ्रोबैक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद एड शीयरन और दिलजीत दोसांझ वाले शो ने नया रिकॉर्ड बना दिया और इसने अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ मिलकर देसी कलाकारों के प्रदर्शन का एक नया मानक बना दिया।

मंगलवार को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित पॉप बैंड मरून 5 में जुटी खचाखच भीड़ से यह पता चल गया कि प्रशंसक सप्ताह के दिनों (कार्यदिवस) में भी संगीत देखना पसंद करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों ने इस साल म्यूजिक टूरिज्म को वर्ष का प्रमुख मनोरंजन रुझान बना दिया।

बुकमाईशो ने बयान जारी कर कहा है, ‘इस साल 4,77,393 से अधिक प्रशंसक अपने पसंदीदा म्यूजिक इवेंट में शामिल होने के लिए दूसरे शहर भी गए। इस साल भारत में हुए कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर में देश के 28 राज्यों के 500 शहरों से लोग अहमदाबाद पहुंचे थे। यह दिखाता है कि लोगों को लाइव कार्यक्रम कितने पसंद आने लगे हैं।’

रिपोर्ट में कहा गया है मझोले शहरों में होने वाले लाइव इवेंट में इस साल 682 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें कानपुर, शिलॉन्ग, गांधीनगर जैसे शहर शामिल हैं, जो दर्शाता है देश के हर इलाके में मनोरंजन के प्रेमी मौजूद हैं। इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल रही और देश भर में लोगों ने इसे खूब पसंद किया। यह इस साल सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म रही और 10.8 लाख लोगों ने इसे अकेले देखा।

दीवाली के दौरान बॉलीवुड फिल्मों का भी जलवा देखने को मिला। रोहित शेट्टी की ऐक्शन फिल्म सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3ने 24 घंटे के भीतर 23 लाख टिकटों की बिक्री के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस साल बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की कम फिल्में आने से पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का प्रचलन भी देखने को मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान की कल हो न हो, रणबीर कपूर की रॉकस्टार और इम्तियाज अली की लैला मजनू को एक बार फिर सिनेमा घर में देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

इसके अलावा, डेडपूल ऐंड वूल्वरिन और गॉडजिला एक्स कॉन्गः द न्यू एम्पायर जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को देखने वाले प्रशंसक भी कम नहीं थे। आसान तरीके से कहानी बताने वाली फिल्मों ने भी इस साल उद्योग में अपनी छाप छोड़ी। मंजुम्मेल बॉयज, आवेशम, लापता लेडीज, मैरी क्रिसमस जैसी छोटी बजट ने फिल्मों ने दिखा दिया कि अगर कहानी अच्छी है तो उसे लोग पसंद करते ही हैं।

बुकमाईशो की स्ट्रीमिंग श्रेणी में 2,978 फिल्मों की लाइब्रेरी में 446 शीर्षक के साथ 1,07,023 घंटे के कंटेंट उपभोग किए गए। इस साल 8,87,166 से अधिक प्रशंसक किसी इवेंट में अकेले शामिल हुए, जो दर्शाता है कि लोग स्वतंत्र भागीदारी भी पसंद कर रहे हैं।

First Published - December 20, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट