facebookmetapixel
Rapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजना

मनोरंजन उद्योग में कॉन्सर्ट का छाया जलवा, लाइव इवेंट्स और पुरानी फिल्मों के दीवाने बने दर्शक

बुकमाईशो की रिपोर्ट, 2024 में लाइव देखने वालों की तादाद 18 फीसदी बढ़ी

Last Updated- December 20, 2024 | 11:12 PM IST
Govt aims to double concert economy, simplify event permissions in India

देश में इस साल एक बार फिर से मनोरंजन की दीवानगी देखने को मिली, जब हजारों लोग म्यूजिक कॉन्सर्ट और लाइव इवेंट का हिस्सा बने और दोबारा रिलीज हुई पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से देखने के लिए बड़े पर्दे का रुख किया। मनोरंजन और टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इस साल भारतीय मनोरंजन उद्योग में किसका दबदबा रहा। कंपनी ने देश के 319 शहरों में 30,687 लाइव इवेंट्स की पेशकश की थी। कंपनी ने बताया कि साल 2024 में मनोरंजन कार्यक्रम लाइव देखने वालों की तादाद 18 फीसदी बढ़ी है।

साल की शुरुआत लोलापालूजा इंडिया 2024 में जोनस ब्रदर्स के पहले म्यूजिक शो के साथ हुई, जहां बड़ी तादाद में पहुंचे संगीत प्रेमियों ने निक जोनास के लिए ‘जीजू-जीजू’ के नारे लगाए। निक जोनस फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति हैं।

बुकमाईशो थ्रोबैक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद एड शीयरन और दिलजीत दोसांझ वाले शो ने नया रिकॉर्ड बना दिया और इसने अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ मिलकर देसी कलाकारों के प्रदर्शन का एक नया मानक बना दिया।

मंगलवार को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित पॉप बैंड मरून 5 में जुटी खचाखच भीड़ से यह पता चल गया कि प्रशंसक सप्ताह के दिनों (कार्यदिवस) में भी संगीत देखना पसंद करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों ने इस साल म्यूजिक टूरिज्म को वर्ष का प्रमुख मनोरंजन रुझान बना दिया।

बुकमाईशो ने बयान जारी कर कहा है, ‘इस साल 4,77,393 से अधिक प्रशंसक अपने पसंदीदा म्यूजिक इवेंट में शामिल होने के लिए दूसरे शहर भी गए। इस साल भारत में हुए कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर में देश के 28 राज्यों के 500 शहरों से लोग अहमदाबाद पहुंचे थे। यह दिखाता है कि लोगों को लाइव कार्यक्रम कितने पसंद आने लगे हैं।’

रिपोर्ट में कहा गया है मझोले शहरों में होने वाले लाइव इवेंट में इस साल 682 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें कानपुर, शिलॉन्ग, गांधीनगर जैसे शहर शामिल हैं, जो दर्शाता है देश के हर इलाके में मनोरंजन के प्रेमी मौजूद हैं। इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल रही और देश भर में लोगों ने इसे खूब पसंद किया। यह इस साल सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म रही और 10.8 लाख लोगों ने इसे अकेले देखा।

दीवाली के दौरान बॉलीवुड फिल्मों का भी जलवा देखने को मिला। रोहित शेट्टी की ऐक्शन फिल्म सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3ने 24 घंटे के भीतर 23 लाख टिकटों की बिक्री के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस साल बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की कम फिल्में आने से पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का प्रचलन भी देखने को मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान की कल हो न हो, रणबीर कपूर की रॉकस्टार और इम्तियाज अली की लैला मजनू को एक बार फिर सिनेमा घर में देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

इसके अलावा, डेडपूल ऐंड वूल्वरिन और गॉडजिला एक्स कॉन्गः द न्यू एम्पायर जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को देखने वाले प्रशंसक भी कम नहीं थे। आसान तरीके से कहानी बताने वाली फिल्मों ने भी इस साल उद्योग में अपनी छाप छोड़ी। मंजुम्मेल बॉयज, आवेशम, लापता लेडीज, मैरी क्रिसमस जैसी छोटी बजट ने फिल्मों ने दिखा दिया कि अगर कहानी अच्छी है तो उसे लोग पसंद करते ही हैं।

बुकमाईशो की स्ट्रीमिंग श्रेणी में 2,978 फिल्मों की लाइब्रेरी में 446 शीर्षक के साथ 1,07,023 घंटे के कंटेंट उपभोग किए गए। इस साल 8,87,166 से अधिक प्रशंसक किसी इवेंट में अकेले शामिल हुए, जो दर्शाता है कि लोग स्वतंत्र भागीदारी भी पसंद कर रहे हैं।

First Published - December 20, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट