facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

सलमान खान ने पुलिस को बताया: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहता था

अभिनेता का यह बयान मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में दाखिल किए गए चार्जशीट का हिस्सा है।

Last Updated- July 24, 2024 | 8:48 PM IST
Actor Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पुलिस को बताया है कि उन्हें यकीन है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अप्रैल में उनके मुंबई स्थित घर पर फायरिंग की थी और उनका और उनके परिवार का कत्ल करने की कोशिश की थी। अभिनेता का यह बयान मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में दाखिल किए गए चार्जशीट का हिस्सा है।

सलमान खान ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह वो अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सो रहे थे, तभी उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। सुबह करीब साढ़े चार बजे उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें बताया कि दो लोग बाइक पर आकर पहली मंजिल की बालकनी पर फायरिंग कर गए हैं। सलमान खान ने बताया कि पहले भी उनपर और उनके परिवार पर हमले की कोशिशें हुई हैं। उन्होंने बताया कि उनके बॉडीगार्ड ने इस फायरिंग की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।

बयान में कहा गया है कि बाद में अभिनेता को पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली है। बयान में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों ने पहले भी सलमान खान और उनके रिश्तेदारों को मारने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “इसलिए मेरा मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से मेरे परिवार के सोते समय फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और हम सबको मारने की योजना बनाई थी।” अभिनेता ने पुलिस को बताया कि उन्हें और उनके परिवार को पिछले कुछ सालों में कई और धमकियां मिली थीं।

अभिनेता ने कहा कि साल 2022 में उनकी बिल्डिंग के सामने एक बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला था, जबकि मार्च 2023 में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से ईमेल पर धमकी मिली थी। अभिनेता ने कहा कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात लोगों ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर उनके पनवेल के पास स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट मामलों की विशेष अदालत में फायरिंग मामले में 1735 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।

अदालत ने हाल ही में चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त मटेरियल है। इस मामले में विक्की कुमार गुप्ता, सागर कुमार पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, अनुज कुमार थापन (अब मृत), मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। थापन ने कथित तौर पर गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। अन्य पांच अब न्यायिक हिरासत में हैं।

First Published - July 24, 2024 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट