स्वास्थ्य

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा

AB-PMJAY: नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अब तक पीएमजेएवाई के अंतर्गत 35.4 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- September 21, 2024 | 7:56 AM IST

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का दायरा और बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि इसी मौके पर अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी टीकाकरण की निगरानी वाले पोर्टल यू-विन की भी शुरुआत करेंगे। नड्डा तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार के शुरुआती 100 में स्वास्थ्य मंत्रालय की उपलिब्धयां गिना रहे थे।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एबी-पीएमजेएवाई के तहत अब 70 और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को हर साल कैशलेस और पेपरलैस 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। पूरे देश में इस योजना में शामिल अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है।

नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अब तक पीएमजेएवाई के अंतर्गत 35.4 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है। प्रायोगिक आधार पर यू-विन पोर्टल शुरू हो चुकी है। इस पर अब तक 6.46 करोड़ लाभार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। विस्तारित आयुष्मान भारत योजना इसी साल अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे 4.5 करोड़ परिवारों के 70 या इससे अधिक उम्र वाले 6 करोड़ पात्र लोगों को फायदा होगा।

नड्डा ने टीबी मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी नए नियमों का भी ऐलान किया। उन्होंने दावा किया कि नए प्रावधान से टीबी के इलाज की अवधि 9 से 12 महीनों से घटकर 6 महीने ही रह जाएगी।

First Published : September 21, 2024 | 7:56 AM IST