स्वास्थ्य

Nasal corona vaccine: भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ को ‘बूस्टर’ डोज के तौर पर मिली मंजूरी

‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को सरकार ने दी मंजूरी

Published by
भाषा
Last Updated- December 23, 2022 | 12:14 PM IST

सरकार ने भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ डोज के तौर इस्तेमाल किए जाने को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बूस्टर डोज में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह बूस्टर डोज निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जाएगा।

इस ‘बीबीवी154’ टीके के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी। चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था।

First Published : December 23, 2022 | 12:14 PM IST