facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

Ayushman Bharat Scheme: सभी को सस्ते इलाज के लिए अभी तय करना है लंबा सफर

इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए आधे से अधिक लोग 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के आए, जबकि 15-44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का आकड़ा 44 प्रतिशत रहा। 

Last Updated- April 29, 2025 | 10:33 PM IST
आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आ रहीं अन्य स्वास्थ्य योजनाएं, All health schemes gradually coming under Ayushman Bharat umbrella
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। केंद्र सरकार हर साल अप्रैल के अंतिम दिन को अपनी महत्त्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन करती है। इसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजय) के तहत गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। पिछले साल 29 अक्टूबर को इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल कर लिया गया। 

आयुष्मान कार्ड

एबी-पीएमजय के तहत अभी तक 15 से 29 वर्ष की आयु के लोगों को अधिकतम 28 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। इसके बाद 30-44 वर्ष के आयु वर्ग को 27 प्रतिशत एवं 45-59 वर्ष की उम्र के लाभार्थियों को 22 प्रतिशत कार्ड दिए गए हैं। इसके अलावा 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की हिस्सेदारी भी 15 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

इलाज की सुविधा

आयुष्मान भारत पोर्टल पर उपलब्ध आकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए आधे से अधिक लोग 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के आए, जबकि 15-44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का आकड़ा 44 प्रतिशत रहा। 

सबसे अधिक लाभ पाने वाले राज्य

तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान के अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सबसे अधिक लोगों ने इलाज कराया है, जिनमें क्रमशः 90.4 लाख, 66 लाख और 57.4 लाख मरीज शामिल हैं।  इसी साल ओडिशा और दिल्ली भी इस योजना में शामिल हो चुके हैं। अब पूरे देश में केवल पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां यह लागू नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इस योजना के तहत सूचीबद्ध 36,118 अस्पतालों में से 90 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें बेड की संख्या 100 या उससे कम है, जबकि 80 प्रतिशत अस्पतालों में बेड क्षमता 50 या उससे कम है। 

आयुष्मान भारत योजना गरीबों तक आसानी से स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हालांकि, सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा बढ़ाने की सख्त जरूरत है।

First Published - April 29, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट