facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Ayushman Bharat Scheme: सभी को सस्ते इलाज के लिए अभी तय करना है लंबा सफर

इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए आधे से अधिक लोग 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के आए, जबकि 15-44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का आकड़ा 44 प्रतिशत रहा। 

Last Updated- April 29, 2025 | 10:33 PM IST
आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आ रहीं अन्य स्वास्थ्य योजनाएं, All health schemes gradually coming under Ayushman Bharat umbrella
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। केंद्र सरकार हर साल अप्रैल के अंतिम दिन को अपनी महत्त्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन करती है। इसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजय) के तहत गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। पिछले साल 29 अक्टूबर को इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल कर लिया गया। 

आयुष्मान कार्ड

एबी-पीएमजय के तहत अभी तक 15 से 29 वर्ष की आयु के लोगों को अधिकतम 28 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। इसके बाद 30-44 वर्ष के आयु वर्ग को 27 प्रतिशत एवं 45-59 वर्ष की उम्र के लाभार्थियों को 22 प्रतिशत कार्ड दिए गए हैं। इसके अलावा 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की हिस्सेदारी भी 15 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

इलाज की सुविधा

आयुष्मान भारत पोर्टल पर उपलब्ध आकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए आधे से अधिक लोग 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के आए, जबकि 15-44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का आकड़ा 44 प्रतिशत रहा। 

सबसे अधिक लाभ पाने वाले राज्य

तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान के अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सबसे अधिक लोगों ने इलाज कराया है, जिनमें क्रमशः 90.4 लाख, 66 लाख और 57.4 लाख मरीज शामिल हैं।  इसी साल ओडिशा और दिल्ली भी इस योजना में शामिल हो चुके हैं। अब पूरे देश में केवल पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां यह लागू नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इस योजना के तहत सूचीबद्ध 36,118 अस्पतालों में से 90 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें बेड की संख्या 100 या उससे कम है, जबकि 80 प्रतिशत अस्पतालों में बेड क्षमता 50 या उससे कम है। 

आयुष्मान भारत योजना गरीबों तक आसानी से स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हालांकि, सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा बढ़ाने की सख्त जरूरत है।

First Published - April 29, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट