यश राज फिल्म्स की ताजा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। दो नए और बिल्कुल अनजान से कलाकारों की एक सरल प्रेम कहानी ने इस साल फ्लॉप या सुस्त कमाई के सिलसिले को तोड़ते हुए पैसों की बरसात कर दी है। व्यापार विश्लेषकों और प्रमुख मल्टीप्लेक्स के अनुसार पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड में इस साल अब तक निवेश पर सबसे अधिक रिटर्न (आरओआई) देने की राह पर है।
लगभग 60 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट पर बनी सैयारा के पहले सप्ताह में ही 170 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने का अनुमान है। विलय के बाद पीवीआर-आईनॉक्स के रूप में देश के अधिकांश मल्टीप्लेक्स स्क्रीन को नियंत्रित करने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड के बिजनेस प्लानिंग ऐंड स्ट्रैटेजी के प्रमुख कमल ज्ञानचंदानी का कहना है कि देश भर में फिल्म के प्रति क्रेज बना हुआ है। सप्ताह के अंत तक भी दर्शकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। मझोले और छोटे शहरों में भी यही हाल है। ज्ञानचंदानी का कहना है, ‘भारी मांग के कारण स्क्रीन की संख्या रिलीज के दिन की 800 से बढ़कर बाद में 2,000 तक बढ़ाई गई। इसके बावजूद प्रतिदिन हॉल की 65 से 75 प्रतिशत सीटें भर रही हैं। उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह में फिल्म 300 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी और फिर आसानी से 400 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लेगी। हमारा मानना है कि सैयारा 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है।’
फिल्म ने बुधवार तक 155.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे और सप्ताह पूरा होने में अभी एक दिन शेष है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी कम से कम तीन सप्ताह और यह सिनेमाघरों में पूरी कामयाबी के साथ जमी रहेगी।
उद्योग और ज्ञानचंदानी के अनुमानों के मुताबिक फिल्म से 6.6 गुना अधिक आरओआई मिलने की संभावना है। पहले सप्ताह में ही इससे निर्माण लागत से तीन गुना से अधिक कमाई होने की संभावना है। इन आंकड़ों में ओटीटी और टीवी अधिकारों, संगीत बिक्री या वैश्विक बॉक्स ऑफिस संग्रह से होने वाली आय शामिल नहीं है।
तुलनात्मक रूप से 2025 में अब तक सबसे सफल फिल्म संभाजी महाराज पर आधारित छावा रही है। कुल 130 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 615 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 4.7 गुना रिटर्न दिया। आमतौर पर बॉक्स ऑफिस राजस्व प्रदर्शकों और निर्माताओं के बीच आधा-आधा बंटता है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा सैयारा को यश राज फिल्म्स के लिए आज के जमाने की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) का तमगा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म शहरों-कस्बों में दर्शकों पर गहरा असर छोड़ रही है। किसी फिल्म के साथ ऐसा जुड़ाव कम से कम पिछले 15 वर्षों में तो देखने को नहीं मिला है।’
वैसे, इतना अधिक रिटर्न देने वाली सैयारा अकेली प्रेम कहानी नहीं है। इससे पहले 2013 में 15 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी आशिकी-2 ने 110 करोड़ रुपये यानी 7.3 गुना आरओआई दिया था। इसी तरह 1995 में सिर्फ 4 करोड़ रुपये में बनी डीडीएलजे ने घरेलू स्तर पर 89 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जो बॉलीवुड की सबसे सफल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
ज्ञानचंदानी का मानना है कि फिल्म की सफलता के पीछे इसका युवाओं के साथ गहरा जुड़ाव है। मल्टीप्लेक्स लॉकरों में जमा किए जाने वाले बैगों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कितनी संख्या में छात्र सीधे कक्षा से सिनेमाघर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि लॉकरों में जमा होने वाले बैगों की संख्या लगभग 50 गुना बढ़ गई है।