facebookmetapixel
PM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव

Filmfare Awards 2024: रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर का अवार्ड, फिल्म 12वीं फेल को मिला बेस्ट मूवी का पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

करण जौहर, जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा, करिश्मा तन्ना, अपारशक्ति खुराना समेत फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे।

Last Updated- January 29, 2024 | 12:32 PM IST

Film fare Awards 2024 List:  गुजरात में पहली बार आयोजित हुए फिल्मफेयर पुरस्कारों में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड जगत के कई बड़े स्टार रविवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी पहुंचे। गुजरात में फिल्मफेयर अवार्ड का 69वां एडिशन आयोजित किया गया।

फिल्मफेयर अवार्ड में में भाग लेने के लिए रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर, सुनील ग्रोवर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर समेत कई बड़े स्टार्स कल शाम को गुजरात पहुंचे।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी समारोह में मौजूद थे।

क्या है फिल्मफेयर अवार्ड ?

बता दें कि फिल्मफेयर अवार्ड का आयोजन हर साल किया जाता है। इसमें हिंदी भाषी वाली फिल्मों में कलात्मक और तकनीकी उत्कृष्टता को सम्मानित किया जाता है।

दो दिन तक चलने वाले पुरस्कार समारोह की शुरुआत शनिवार को महात्मा मंदिर सभागार एवं प्रदर्शनी केंद्र में हुई। अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने शनिवार के कार्यक्रम की मेजबानी की। शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में तकनीकी प्रतिभा के लिए अवार्ड्स का ऐलान किया गया।

जाह्नवी कपूर समेत कई कलाकारों ने रेड कार्पेट पर बिखेरे जलवे

करण जौहर, जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा, करिश्मा तन्ना, अपारशक्ति खुराना समेत फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में तकनीकी प्रतिभा के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये।

यहां देखें फिल्मफेयर अवार्ड्स की पूरी लिस्ट;

बेस्ट एक्शन : फिल्म ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैकरे, यानिक बेन, केचा खम्फकडी और सुनील रोड्रिग्स ।

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर : फिल्म ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर।

बेस्ट सिनेमाटोग्राफी : फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे ।

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे।

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन : फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर।

बेस्ट साउंड डिजाइन: कुणाल शर्मा (एमपीएसई) (फिल्म ‘सैम बहादुर’) और सिंक सिनेमा (फि्ल्म ‘एनिमल’)।

बेस्ट एडिटिंग : फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा।

बेस्ट VFX: फिल्म ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स।

बेस्ट कोरियोग्राफी : फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गीत वॉट झुमका के लिए गणेश आचार्य।

बेस्ट लीड रोल (मेल): फिल्म एनिमल के लिए रणबीर कपूर।

बेस्ट लीड रोल (फीमेल) : फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए आलिया भट।

बेस्ट फिल्म (लोकप्रिय): ’12वीं फेल’

First Published - January 29, 2024 | 12:32 PM IST

संबंधित पोस्ट