facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

पाकिस्तानी कंटेट प्रसारित न करें OTT और मीडिया चैनल: भारत सरकार

मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा, 'भारत में कई आतंकवादी हमलों में यह स्थापित हो चुका है कि इन घटनाओं में शामिल लोगों के पाकिस्तान में बैठे आकाओं से सीधे संबंध हैं।'

Last Updated- May 08, 2025 | 11:45 PM IST
OTT Charges
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सरकार ने सभी ओवर-द-टॉप (ओटीटी), मीडिया व इंटरनेट चैनल आदि सभी प्लेटफॉर्म को सलाह दी है कि वे पाकिस्तान में बनने वाली सभी तरह की वेब सीरीज, फिल्मों, गानों, पॉडकास्ट और अन्य सामग्री का प्रसारण फौरन बंद कर दें। 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम (आईटी) 2021 के रूप में पहचाने जाने वाले इंटरमीडियरी गाइडलाइंस ऐंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के भाग-III के तहत सभी प्रकाशकों को सामग्री प्रकाशित करने से पहले इस बात पर अच्छी तरह विचार करना चाहिए कि जो सामग्री वह प्रसारित कर रहे हैं, वह देश की संप्रभुता और अखंडता को तो प्रभावित या सुरक्षा को खतरे में तो नहीं डाल रही है। वे यह भी देखें कि ऐसा तो नहीं है यह सामग्री दूसरे देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए हानिकारक तो नहीं है अथवा इससे किसी तरह की हिंसा भड़कने या सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ने की संभावना तो नहीं है। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा, ‘भारत में कई आतंकवादी हमलों में यह स्थापित हो चुका है कि इन घटनाओं में शामिल लोगों के पाकिस्तान में बैठे आकाओं से सीधे संबंध हैं।’ आईटी नियम 2021 ऐसी सामग्री के लिए विशिष्ट दिशानिर्देश निर्धारित करते हैं जिसे इंटरनेट इंटरमीडियरीज, कंटेंट ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा संग्रहीत, प्रकाशित या प्रसारित किया जा सकता है।

आईटी नियमों के भाग I और II इंटरनेट और सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज से संबंधित हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रशासित हैं जबकि भाग III डिजिटल मीडिया से संबंधित आचार संहिता और प्रक्रिया तथा सुरक्षा उपायों को निर्दिष्ट करता है और यह सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रशासित है।

First Published - May 8, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट