facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Dil Luminati Europe tour: दिलजीत दोसांझ के टूर से डांसर हटी, मैनेजमेंट पर लगाया गलत व्यवहार का आरोप; टीम ने दिया बयान

साजन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपना बयान पोस्ट किया जिसमें तीन अक्टूबर को टूर के दौरान उनके साथ किये गये कथित गैर पेशेवर व्यवहार का जिक्र है।

Last Updated- October 09, 2024 | 7:37 PM IST
Dil Luminati Europe tour: Dancer withdrew from Diljit Dosanjh's tour, accused the management of misbehavior; The team gave a statement Dil Luminati Europe tour: दिलजीत दोसांझ के टूर से डांसर हटी, मैनेजमेंट पर लगाया गलत व्यवहार का आरोप; टीम ने दिया बयान

लंदन स्थित एक नृत्यांगना ने कहा है कि वह पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के यूरोपीय चरण से हट गई हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन टीम का व्यवहार ‘गैर-पेशेवर‘ और ‘अपमानजनक’ है। हालांकि टूर टीम के एक करीबी सूत्र ने कलाकार शिल्पा साजन के दावे को खारिज करते हुए इसे ‘आधारहीन और असत्य’ करार दिया।

साजन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपना बयान पोस्ट किया जिसमें तीन अक्टूबर को टूर के दौरान उनके साथ किये गये कथित गैर पेशेवर व्यवहार का जिक्र है।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में मुझे दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी यूरोप टूर’ के लिए बैकअप नृत्यांगना के रूप में चयनित किया गया था। एक नृत्यांगना के रूप में यह मेरे नृत्य करिअर का मुख्य आकर्षण हो सकता था। लेकिन मैं बाहर हो गयी।’’

इसके बाद ब्रिटिश-भारतीय नृत्यांगना ने दोसांझ के अमेरिकी दौरे से संबंधित एक पुराने विवाद का जिक्र किया जिसमें नृत्यांगनाओं को कथित तौर पर पैसे का भुगतान नहीं किया गया था। जुलाई में हुए दौरे के समय गायक के प्रबंधक ने इस आरोप से इनकार किया था।

साजन के अनुसार, उन्हें और उनकी साथी नृत्यांगनाओं को पता चला कि दोसांझ की टीम ने दौरे के यूरोपीय चरण के लिए 80 पाउंड (लगभग 8,800 रुपये) की पेशकश की थी। उन्होंने लिखा कि टूर के दौरान उन्हें अपनी यात्रा और ठहरने का खर्च स्वयं ही वहन करना था, वह भी तब जबकि इसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी शामिल थी।

साजन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी गैर पेशेवर और ‘असम्मानजनक’ प्रबंधन टीम के साथ कभी काम नहीं किया। टिप्पणी के लिए संपर्क किये जाने पर टूर टीम के करीबी सूत्र ने साजन के दावों को खारिज कर दिया।

First Published - October 9, 2024 | 7:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट