facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Cinema Lovers Day 2024: PVR-INOX का धमाकेदार ऑफर, देखें Article 370, The Holdovers जैसी लेटेस्ट फिल्में केवल 99 रुपये में

पीवीआर-आईनॉक्स (PVR-INOX) ने मूवी लवर्स के लिए एक ऑफर निकाला है जिसके जरिए केवल 99 रुपये में आज थिएटर में जाकर कोई भी फिल्म देखी जा सकती है।

Last Updated- February 23, 2024 | 10:58 AM IST
article 370 movie
Representative Image

Cinema Lovers Day 2024: जो लोग थिएटर में जाकर फिल्म देखना पसंद करते हैं, उनके लिए देश की प्रमुख मल्टीप्‍लेक्स चेन PVR-INOX लिमिटेड ने खास ऑफर निकाला है। यह ऑफर 23 फरवरी को मनाए जाने वाले नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर निकाला गया है।

बता दें कि इस ऑफर का फायदा आप केवल एक ही दिन यानी आज उठा सकेंगे।

मात्र 99 रुपये में देखें नई फिल्में
पीवीआर-आईनॉक्स (PVR-INOX) ने मूवी लवर्स के लिए एक ऑफर निकाला है जिसके जरिए केवल 99 रुपये में आज थिएटर में जाकर कोई भी फिल्म देखी जा सकती है। ध्यान रहे ये ऑफर केवल सिनेमा लवर्स डे (23 फरवरी) के दिन ही वैलिड होगा।

इन फिल्मों को देख सकते हैं केवल 99 रुपये में-
पीवीआर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, ‘मूवी बफ्स, यहां आपको मौका है आर्टिकल 370 मात्र 99 रुपये में देखने का।” पोस्ट में बताया गया है कि इस दिन ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने के साथ पैसों को बचाने का भी मौका है। बता दें कि यह ऑफर केवल आर्टिकल 370 के लिए ही नहीं है बल्कि थिएटर्स में लगी हर फिल्म के लिए है।

थिएटर में लगी हैं ये बॉलीवुड फिल्में
Article 370
Teri Baato mein Aisa Uljha Jiya
Fighter
All India Rank
Crackk

थिएटर में लगी हैं हॉलीवुड फिल्में
The Holdovers
Bob Marley-One Love
Mean Girls
The Teachers Lounge
Madame Web

बता दें कि ग्राहक 99 रुपये के धमाकेदार ऑफर के अलावा पीवीआर और आईनॉक्स का प्रीमियम ऑफर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत आपको रीक्लीनर सीट की टिकट मात्र 199 रुपये में मिल जाएगी। इसके अलावा जो लोग IMAX, 4DX, MX4D और गोल्ड कैटेगरी में फिल्में देखना चाहते है तो उन्हे भी आज के दिन यानी 23 फरवरी को डिस्काउंट मिल जाएगा।

First Published - February 23, 2024 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट