मनोरंजन

BAFTA 2024: ऑस्कर के बाद Deepika Padukone डेविड बेकहम के साथ प्रेजेंट करेंगी अवॉर्ड

Deepika ने बीते वर्ष अकादमी पुरस्कारों में 'आरआरआर' के हिट तेलुगु गीत 'नाटू नाटू' का लाइव प्रदर्शन पेश किया था जिसने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 13, 2024 | 3:50 PM IST

भारतीय अभिनेत्री Deepika Padukone रविवार को आयोजित होने वाले ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में पुरस्कार प्रदान करेंगी। Deepika Padukone (38) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में बाफ्टा द्वारा जारी की गई प्रस्तुतकर्ताओं की सूची साझा की।

उन्होंने स्टोरी पर लिखा, ”आभार”। इस अवसर पर पादुकोण के सहयोगी प्रस्तुतकर्ता एंड्रयू स्कॉट, दुआ लीपा, केट ब्लैंचेट, एडजोआ एंडोह, इदरीस एल्बा, ह्यूग ग्रांट, लिली कोलिन्स, चिवेटेल एजियोफोर, किंग्सले बेन-अदिर, इंदिरा वर्मा, हिमेश पटेल, एम्मा कोरिन और गिलियन एंडरसन होंगे।

अभिनेत्री ने बीते वर्ष अकादमी पुरस्कारों में ‘आरआरआर’ के हिट तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ का लाइव प्रदर्शन पेश किया था जिसने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था।

बाफ्टा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राइजिंग स्टार पुरस्कार पूर्व विजेता एम्मा मैके और जैक ओ’कोनेल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसे लेकर अभिनेत्री फोबे डायनेवर, आयो एडेबिरी, जैकब एलोर्डी, मिया मैककेना-ब्रूस और सोफी वाइल्ड के बीच मुकाबला है।

‘डॉक्टर हूं’ के अभिनेता डेविड टेनेंट बाफ्टा फिल्म पुरस्कार की मेजबानी करेंगे जिसका आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा। बाफ्टा एक विश्व-अग्रणी स्वतंत्र कला धर्मार्थ संगठन है जो फिल्म, खेल और टेलीविजन क्षेत्र में किए गए बेहतरीन काम को जनता के ध्यान में लाता है और ब्रिटिश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रचनात्मक प्रतिभा के विकास का समर्थन करता है। बाफ्टा पुरस्कार समारोह का प्रसारण भारत में ओटीटी मंच लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है।

First Published : February 13, 2024 | 3:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)